JEE Main 2025 सेशन 1 रिजल्ट जारी! वेबसाइट पर लिंक लाइव पर सर्वर एरर से छात्र परेशान

Published : Feb 11, 2025, 09:45 AM ISTUpdated : Feb 11, 2025, 09:51 AM IST
JEE Main Result 2025 Session 1 Scorecard Download Link

सार

JEE Main 2025 Session 1 Results Declared: जेईई मेन 2025 सेशन 1 का रिजल्ट आज कुछ ही देर में जारी होने की संभावना है। हालांकि वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक लाइव हो गया है लेकिन सर्वर एरर दिख रहा है।

JEE Main 2025 Session 1 Results Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जानकारी दी थी कि JEE Main 2025 सेशन 1 का रिजल्ट 12 फरवरी तक घोषित किया जाएगा। हालांकि 10 फरवरी को फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। ऐसे में संभावना है कि रिजल्ट आज जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी अपना स्कोर jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। हालांकि ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक लाइव हो गया है लेकिन क्लिक करने पर सर्वर एरर दिख रहा है। ऐसे में छात्र असमंजस में हैं कि क्या जेईई मेन सेशन 1 रिजल्ट जारी हो गया है।

JEE Main Result 2025 Session 1 फाइनल आंसर की जारी, 12 सवाल हटाए

सोमवार को NTA ने फाइनल आंसर की जारी की, जिसमें 12 सवाल हटा दिए गए। नियमों के अनुसार, अगर कोई सवाल हटा दिया जाता है, तो उसके पूरे अंक सभी अभ्यर्थियों को दिए जाते हैं।

JEE Main Result 2025 Session 1 Results लिंक लाइव, लेकिन दिखा रहा है एरर!

रिजल्ट का लिंक jeemain.nta.nic.in पर लाइव दिख रहा है, लेकिन कई छात्रों को "इंटरनल सर्वर एरर" का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए, यदि अभी स्कोरकार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है, तो थोड़ी देर बाद दोबारा चेक करें।

JEE Main Result 2025 Session 1 Scorecard Download Link

कैसे चेक करें JEE Main 2025 सेशन 1 रिजल्ट 2025?

जब रिजल्ट जारी हो जाएगा, तो एक्टिव लिंक के जरिए अपना रिजल्ट नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकते हैं:

स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: होम पेज पर "सेशन 1 स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक" पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अपनी लॉगिन डिटेल्स (एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि) दर्ज करें।

स्टेप 4: स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें।

स्टेप 4: भविष्य की जरूरत के लिए स्कोरकार्ड की एक कॉपी प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें- JEE ही नहीं, इन 6 एंट्रेंस एग्जाम्स से भी ले सकते हैं इंजीनियरिंग में एडमिशन

कब हुई थी JEE Main 2025 सेशन 1 की परीक्षा?

  • BE/BTech (पेपर 1): 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को आयोजित हुआ था।
  • BArch/BPlanning (पेपर 2): 30 जनवरी (दूसरी शिफ्ट, दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक) हुआ था।

अब सभी छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है, जो आज कुछ ही देर में जारी हो सकता है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

ये भी पढ़ें- JEE Main 2025: सेशन 2 का रजिस्ट्रेशन शुरू, इंपोर्टेंट डेट्स और आवेदन प्रक्रिया

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

IndiGo के मालिक राहुल भाटिया कौन हैं, जानिए कितने पढ़े-लिखे?
JEE Advanced 2026: 17 मई को होगी परीक्षा, जानें टाइमिंग और कौन दे सकता है?