भारत में सरकारी नौकरी की डिमांड आज भी बहुत है। इंजीनियरिंग डिग्री वालों के लिए सरकारी नौकरियों के कई रास्ते हैं, जिनमें PSUs जैसे NTPC, BHEL, IOCL, ONGC, भारतीय रेलवे (RRB), ISRO, DRDO, SSC JE, भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES)और राज्य स्तरीय बोर्ड/PWD जैसी कंपनियों में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स की तलाश हमेशा रहती है। ये कंपनियां बड़े पैकेज पर नौकरी देती हैं।