जेईई मेन्स परीक्षा 2024 सेशन 2 रजिस्ट्रेशन आज से, अप्लाई करने के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स

Published : Feb 02, 2024, 01:20 PM IST
JEE Mains Exam 2024 Session 2 registration

सार

जेईई मेन्स परीक्षा 2024 सेशन 2 का रजिस्ट्रेशन आज, 2 फरवरी, 2024 से शुरू हो रहा है। आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट यहां चेक कर लें।

JEE Mains Exam 2024 Session 2 registration: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए 2 फरवरी 2024 को जेईई मेन्स परीक्षा 2024 सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर रही है। जो उम्मीदवार संयुक्त प्रवेश परीक्षा सेशन 2 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कई डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी। आवेदन प्रक्रिया के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे चेक करें।

जेईई मेन्स परीक्षा 2024 सेशन 2 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • उम्मीदवारों की तस्वीर की स्कैन की गई फोटो (आवेदन के साथ अपलोड करने के बाद भविष्य में उपयोग के लिए एक कॉपी सुरक्षित रखें)
  • हस्ताक्षर की स्कैन की गई फोटो (भविष्य में उपयोग के लिए एक कॉपी सुरक्षित रखें)
  • यदि लागू हो तो PwD प्रमाणपत्र की स्कैन की गई फोटो।
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट यदि लागू हो।

डॉक्यूमेंट्स के फॉर्मेट

ऑफिशियल डिटेल के अनुसार उम्मीदवार की तस्वीर, हस्ताक्षर और पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र/यूडीआईडी ​​कार्ड (स्वावलंबन कार्ड) की स्कैन की गई फोटो नीचे दिये गये फॉर्मेट में होनी चाहिए।

  • हालिया तस्वीर या तो रंगीन या काले और सफेद रंग में होनी चाहिए, जिसमें सफेद बैकग्राउंड पर कान सहित 80% चेहरा (बिना मास्क के) दिखाई दे।
  • स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर जेपीजी/जेपीईजी फॉर्मेट (स्पष्ट ) में होने चाहिए।
  • स्कैन की गई तस्वीर का आकार 10 केबी से 200 केबी (स्पष्ट रूप से पढ़ने योग्य) के बीच होना चाहिए।
  • स्कैन किए गए हस्ताक्षर का साइज 4 केबी से 30 केबी (स्पष्ट रूप से पढ़ने योग्य) के बीच होना चाहिए।
  • PwD प्रमाणपत्र की स्कैन की गई कॉपी का साइज पीडीएफ में 50 केबी से 300 केबी (स्पष्ट रूप से सुपाठ्य) के बीच होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

भारत में केंद्रों के लिए पेपर 1 या पेपर 2 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य पुरुष उम्मीदवारों के लिए ₹1000/- और सामान्य महिला उम्मीदवारों के लिए ₹800 है। जनरल-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹900 है और महिला उम्मीदवारों के लिए 800 है, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी पुरुष और महिला श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क भारत में केंद्रों के लिए ₹500/- है। अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

झारखंड के नये सीएम चंपई सोरेन कितने पढ़े-लिखे हैं, पॉलिटिकल करियर

100 CR सैलरी वाले आईआईटियन को रिप्लेस करने वाली महिला की सैलरी मात्र इतनी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025 जारी, जानिए कैसे चेक करें स्कोर और कटऑफ
ICAI CA जनवरी 2026 परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, देखें ऑफिशियल वेबसाइट लिंक