JEE mains Results 2024 session 2 final result: जेईई मेन 2024 रिजल्ट में इस बार 100 एनटीए स्कोर हासिल करने वाले कैंडिडेट की संख्या 56 है जो कि पिछले साल से 13 अधिक है। आगे देखें 100 एनटीए स्कोर हासिल करने वाले सभी 56 कैंडिडेट्स के नाम।
JEE mains Results 2024: जेईई मेन रिजल्ट सेशन 2 में कर्नाटक की सानवी जैन और दिल्ली की शायना सिन्हा सहित कुल 56 कैंडिडेट ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है। इस बार 100 एनटीए स्कोर हासिल करने वाले कैंडिडेट की संख्या पिछले साल से 13 अधिक है। पिछले साल केवल 43 छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया था। बता दें कि जेईई मेन के टॉप 2.5 लाख स्कोरर जो अपनी कैटेगरी वाइज कट-ऑफ हासिल कर चुके हैं जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया jeeadv.ac.in पर 27 अप्रैल से शुरू है। नीचे देखें जेईई मेन 2024 में 100 एनटीए स्कोर करने वाले कैंडिडेट्स के नाम।
जेईई मेन रिजल्ट 2024: 56 उम्मीदवारों को जेईई मेन 2024 में 100 प्रतिशत मार्क्स
39 उम्मीदवार पर 3 साल का प्रतिंबध
जेईई मेन 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार अनुचित साधनों (यूएफएम) का उपयोग करने के कारण 39 उम्मीदवारों को तीन साल के लिए परीक्षा में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जेईई मेन 2024 रिजल्ट: कैटेगरी वाइज कट-ऑफ
जेईई मेन 2024 रिजल्ट: जेईई मेन सत्र 2 के लिए 1179569 कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन करया था जिनमें से 10,67,959 ने कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए। नीचे चेक करें कैटेगरी वाइज कट-ऑफ डिटेल।
अनरिजर्व्ड (यूआर)-सभी (100.00000000 प्रतिशत से 93.2362181): 97351 कैंडिडेट
यूआर-पीडब्ल्यूडी (93.2041331 प्रतिशत से 0.0018700): 3973 कैंडिडेट
ईडब्ल्यूएस-सभी (93.2312696 प्रतिशत से 81.3266412): 25029 कैंडिडेट
ओबीसी-सभी (93.2312696 प्रतिशत से 79.6757881): 67570 कैंडिडेट
एससी-ऑल (93.2312696 प्रतिशत से 60.0923182): 37581 कैंडिडेट
एसटी-सभी (93.2312696 प्रतिशत से 46.6975840): 18780 कैंडिडेट
JEE Main 2024 session 2 result Direct link
ये भी पढ़ें
JEE Main रिजल्ट 2024 घोषित, रिकॉर्ड 56 उम्मीदवारों को मिला 100 NTA स्कोर, एडवांस के लिए कटऑफ बढ़ा