JEE Main results 2024: एनटीए की ओर से जेईई मेन रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट के साथ ही ऑल इंडिया रैंक भी जारी की गई है। नीचे पढ़ें पूरी डिटेल।
JEE Main results 2024: जेईई मेन रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है। इस बार रिकॉर्ड 56 कैंडिडेट को एनटीए स्कोर 100 मिला है। जिसमें दो वुमन कैंडिडेट भी शामिल हैं। 100 एनटीए स्कोर हासिल करने वाले उम्मीदवारों में से 10 ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी से हैं, और 6 ईडब्ल्यूएस श्रेणी से हैं, जबकि अन्य जनरल कैटेगरी से हैं। वहीं पिछले साल सिर्फ 43 कैंडिडेट ही 100 एनटीए स्कोर हासिल कर पाये थे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट बुधवार, 24 अप्रैल को देर रात जारी किए। इस साल कुल मिलाकर, 10,67,959 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 250,284 कैंडिडेट जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा देने के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके हैं।
पहले सेशन में 23 छात्रों को मिला था 100 एनटीए स्कोर
बता दें कि जेईई (मेन) ऑनलाइन एग्जाम है जो एक साल में दो सेशन में आयोजित की जाती है। इस साल पहला सेशन 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच और दूसरा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच आयोजित हुआ। पहले सेशन में 23 छात्र 100 एनटीए स्कोर हासिल करने में सफल रहे थे।
सानवी जैन और शायना सिन्हा को 100 एनटीए स्कोर
कर्नाटक की सानवी जैन और दिल्ली की शायना सिन्हा इस साल 100 एनटीए स्कोर हासिल करने वाली दो महिला उम्मीदवार थीं।
इंजीनियरिंग कोर्स में एमिशन के लिए योग्यता परीक्षा है जेईई मेन
जेईई (मेन) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और अन्य केंद्रीय टेक्नोलॉजी कॉलेजों सहित विभिन्न इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए योग्यता परीक्षा है जो साल में दो बार आयोजित होता है।
जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन 27 अप्रैल से
जेईई मेन एग्जाम, जेईई एडवांस्ड के लिए योग्यता भी निर्धारित करता है। जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू हो रही है। केवल वे उम्मीदवार जो अपने जेईई (मेन) प्रदर्शन के आधार पर जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा के लिए एनटीए की कट-ऑफ को पूरा करते हैं, परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जेईई एडवांस्ड क्वालीफाइंग स्कोर 2024
अनारक्षित वर्ग के लिए जेईई (एडवांस्ड) के लिए क्वालीफाइंग स्कोर पिछले साल के 90.7 स्कोर से बढ़कर इस साल 93.23 हो गया।
अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन-क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल) के लिए कट-ऑफ 73.6 एनटीए स्कोर से बढ़कर 79.6 एनटीए स्कोर हो गया।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदवारों के लिए यह 75.6 से बढ़कर 81.3 हो गया है।
अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवारों के लिए 51.9 से 60 तक हो गया है।
अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवारों के लिए यह 37.23 से बढ़कर 46.69 हो गया है।
साल 2024 में जेईई एडवांस्ड के लिए कटऑफ
अनारक्षित कैटगेरी- 93.23
ओबीसी कैटेगरी- 79.6
ईडब्ल्यूएस- 81.3
अनुसूचित जाति- 60
एसटी- 46.69
साल 2023 में जेईई एडवांस्ड के लिए कटऑफ
जनरल कैटगेरी- 90.7
ओबीसी कैटेगरी- 73.6
ईडब्ल्यूएस- 75.6
अनुसूचित जाति- 51.9
एसटी- 37.23
साल 2022 में जेईई एडवांस्ड के लिए कटऑफ
जनरल कैटगेरी- 88.4
ओबीसी कैटेगरी- 67
ईडब्ल्यूएस- 63.1
अनुसूचित जाति- 43
एसटी- 26.7 था
ये भी पढ़ें
राजमिस्त्री के बेटे नीलेश अहिरवार ने बिना कोचिंग क्रैक की UPSC, जानिए
लाखों में है नीता अंबानी के ड्राइवर की सैलरी, साथ में ये फैसिलिटीज भी