दुनिया के सबसे अमीर बिजनसमैन में एक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी मुंबई स्थित धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फांउडर हैं। उन्होंने कामर्स से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है।
नीता अंबानी की पर्सनालिटी ऐसी है कि लोग हमेशा उनके और उनसे जुड़ी चीजों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं।
नीता अंबानी के पास एक से बढ़ कर एक मंहगी और लग्जरी गाड़ियां हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंबानी परिवार के पास 500 गाड़ियां हैं।
इन महंगी गाड़ियों को चलाने के लिए जो ड्राइवर हायर किये जाते हैं वो भी कोई आम नहीं होते। अंबानी फैमिली का ड्राइवर बनने के लिए काफी कड़े टेस्ट देने पड़ते हैं।
टेस्ट देने से पहले ड्राइवर को काफी कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। उसके बाद ही ड्राइवर को मुकेश अंबानी या अंबानी फैमिली के किसी सदस्य की कार ड्राइव करने का मौका मिलता है।
अंबानी फैमिली के ड्राइवरों का टेस्ट लेने के लिए भरोसेमंद कंपनी को टेंडर दिया जाता है। ये कंपनी ड्राइवर के कई टेस्ट लेती है, पास करने पर ही उसे अंबानी के ड्राइवर की नौकरी मिलती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीता अंबानी के ड्राइवर को हर महीने 2 लाख रुपये सैलरी मिलती है। यानी सालाना 24 लाख रुपये मिलते हैं।
अंबानी के घर काम करने वाले स्टाफ की सैलरी लाखों में तो होती ही है साथ ही इन स्टाफ के रहने खाने की व्यवस्था भी की जाती है। इंश्योरेंस और एजुकेशन अलाउंस भी मिलते हैं।
अंबानी के घर में काम करने वाले कुछ स्टाफ के बच्चे विदेशों तक में पढ़ाई कर रहे हैं। यानि अंबानी के घर ड्राइवर बनना या अन्य कामों के लिए स्टाफ बनना भी कोई आसान काम नहीं है।