Education

UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव की मार्कशीट वायरल, इंटरव्यू में 200 मिले

Image credits: social media

आदित्य श्रीवास्तव ने पोस्ट की अपनी यूपीएससी सीएसई 2023 फाइनल मार्कशीट

यूपीएससी सीएसई आईएएस टॉपर 2023 आदित्य श्रीवास्तव की मार्कशीट वायरल हो रही है। यूपीएससी टॉपर ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल से खुद इसे शेयर किया है।

Image credits: social media

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली क्वेरीज

इस यूपीएससी टॉपर के मार्क्स गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली क्वेरीज में से एक बन गये हैं। आप भी जानिए आदित्य श्रीवास्तव के यूपीएससी सीएसई 2023 के सब्जेक्ट वाइज मार्क्स।

Image credits: social media

आदित्य श्रीवास्तव को यूपीएससी फाइनल में मिले 54.27% मार्क्स

यूपीएससी सीएसई 2023 रिजल्ट 16 अप्रैल को जारी हुआ था। जिसमें लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव को एआईआर 1 मिला। उन्होंने यूपीएससी फाइनल में 54.27% मार्क्स स्कोर किये हैं।

Image credits: social media

लिखित परीक्षा में कुल 899 और 200 मार्क्स इंटरव्यू राउंड में

आदित्य श्रीवास्तव की यूपीएससी मार्कशीट 2023 के अनुसार, आदित्य का कुल फाइनल मार्क्स 1099 है। जिनमें से लिखित परीक्षा का कुल स्कोर 899 है और 200 मार्क्स इंटरव्यू राउंड में मिले हैं।

Image credits: social media

आदित्य श्रीवास्तव ने कैप्शन दिया ''माई यूपीएससी सीएसई 2023 मार्कशीट''

आदित्य श्रीवास्तव ने एक्स पर अपनी यूपीएससी मार्कशीट शेयर की है और फोटो को कैप्शन दिया- ''माई यूपीएससी सीएसई 2023 मार्कशीट।''

Image credits: social media

ऑप्शनल पेपर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में सबसे ज्यादा मार्क्स

यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव को ऑप्शनल-I (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पेपर VI) में 148 अंक मिले। ऑप्शनल- II (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) (पेपर VII) में 160 अंक मिले हैं।

Image credits: social media

निबंध और जेनरल स्टडीज

निबंध पेपर-1 में 117 मार्क्स, जेनरल स्टडीज-1(पेपर 2) में 104, जेनरल स्टडीज-2 (पेपर 3) में 132, जेनरल स्टडीज-3 (पेपर 4) में 95 और जेनरल स्टडीज-4 (पेपर 5) में 143 मार्क्स मिले हैं।

Image credits: social media