किसान का बेटा बना यूपी इंटर टॉपर, शुभम वर्मा का सपना IAS बनना
Education Apr 20 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
यूपी इंटर टॉपर 2024 शुभम वर्मा
यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 में सीतापुर के शुभम वर्मा ने टॉप किया है। शुभम को 500 में से 489 अंक, 97.80% मिले हैं। वह सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के छात्र हैं।
Image credits: social media
Hindi
किसान को बेटा, IAS बनना है सपना
यूपी इंटर टॉपर 2024 शुभम वर्मा के पिता एक किसान हैं। शुभम के अनुसार उसे पढ़ाने के लिए पैरेंट्स खूब मेहनत करते हैं। उसका सपना एक IAS बनना है।
Image credits: social media
Hindi
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 में प्राची निगम 10वीं टॉपर
यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में भी सीतापुर की ही रहने वाली प्राची निगम ने टॉप किया है। 10वीं की परीक्षा में प्राची को 600 में से 591 मार्क्स, 98.50% मिले हैं।
Image credits: social media
Hindi
प्राची निगम के सिर्फ 9 मार्क्स कटे
यूपी बोर्ड टॉपर प्राची को 600 में से 591 नंबर मिले हैं यानि उनके बोर्ड में सिर्फ 9 नंबर कटे हैं।
Image credits: social media
Hindi
एक ही स्कूल से मिले यूपी बोर्ड को उसके 10वीं और 12वीं के टॉपर
यूपी बोर्ड को उसके 10वीं और 12वीं के टॉपर एक ही स्कूल से मिले हैं। प्राची निगम और शुभम वर्मा दोनों ने सीतापुर के महमूदाबाद स्थित सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से पढ़ाई की है।