Hindi

किसान का बेटा बना यूपी इंटर टॉपर, शुभम वर्मा का सपना IAS बनना

Hindi

यूपी इंटर टॉपर 2024 शुभम वर्मा

यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 में सीतापुर के शुभम वर्मा ने टॉप किया है। शुभम को 500 में से 489 अंक, 97.80% मिले हैं। वह सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के छात्र हैं।

Image credits: social media
Hindi

किसान को बेटा, IAS बनना है सपना

यूपी इंटर टॉपर 2024 शुभम वर्मा के पिता एक किसान हैं। शुभम के अनुसार उसे पढ़ाने के लिए पैरेंट्स खूब मेहनत करते हैं। उसका सपना एक IAS बनना है।

Image credits: social media
Hindi

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 में प्राची निगम 10वीं टॉपर

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में भी सीतापुर की ही रहने वाली प्राची निगम ने टॉप किया है। 10वीं की परीक्षा में प्राची को 600 में से 591 मार्क्स, 98.50% मिले हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्राची निगम के सिर्फ 9 मार्क्स कटे

यूपी बोर्ड टॉपर प्राची को 600 में से 591 नंबर मिले हैं यानि उनके बोर्ड में सिर्फ 9 नंबर कटे हैं।

Image credits: social media
Hindi

एक ही स्कूल से मिले यूपी बोर्ड को उसके 10वीं और 12वीं के टॉपर

यूपी बोर्ड को उसके 10वीं और 12वीं के टॉपर एक ही स्कूल से मिले हैं। प्राची निगम और शुभम वर्मा दोनों ने सीतापुर के महमूदाबाद स्थित सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से पढ़ाई की है। 

Image credits: social media

जिसके लीडरशिप का नहीं कोई तोड़, जानिए मुकेश अंबानी को,कहां से की पढ़ाई

मुकेश अंबानी के पास ये सबसे अनमोल चीजें, लास्ट वाले में बसती है जान

EVM के पीछे iitan रवि पूवैया का दिमाग, इन दिग्गजों संग कर चुके हैं काम

पहले प्रयास में UPSC थर्ड टॉपर बनी अनन्या रेड्डी, कोहली से हैं प्रेरित