पहले प्रयास में UPSC थर्ड टॉपर बनी अनन्या रेड्डी, कोहली से हैं प्रेरित
Education Apr 18 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
डोनुरु अनन्या रेड्डी कौन है?
तेलंगाना की 22 वर्षीय डोनुरु अनन्या रेड्डी, महबूबनगर जिले के रहने वाले हैं, इन्होंने यूपीएससी सीएसई 2023 में ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल किया है।
Image credits: social media
Hindi
विराट कोहली से मिलती है प्रेरणा
डोनुरु अनन्या रेड्डी ने यूपीएससी में सफलता के बाद कि बताया कि विराट कोहली के अनुशासन, कभी हार न मानने वाला रवैया उन्हें प्रेरित करता है। यह क्रिकेटर उनकी प्रेरणा है।
Image credits: social media
Hindi
डोनुरु अनन्या रेड्डी की फैमिली
अनन्या एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। उनकी मां मंजुला, एक गृहिणी हैं, जबकि उनके पिता, डोनुरु सुरेश रेड्डी, एक छोटे व्यवसायी हैं जो खुद के लिए काम करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
भूगोल में ग्रेजुएशन की डिग्री
हैदराबाद में शिफ्ट होने से पहले अनन्या ने अपनी स्कूली शिक्षा महबूबनगर में पूरी की। दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से भूगोल में ग्रेजुएशन किया।
Image credits: social media
Hindi
मानवविज्ञान था ऑप्शनल सब्जेक्ट
उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में मानवविज्ञान को छोड़कर किसी भी विषय के लिए कोचिंग नहीं लिया। सीएसई में अपने वैकल्पिक विषय के रूप में रेड्डी ने मानवविज्ञान को चुना था।
Image credits: social media
Hindi
हर दिन 12 से 14 घंटे पढ़ाई
उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए प्रतिदिन 12 से 14 घंटे पढ़ाई की। कोर्स को पूरा करने के लिए अपने शेड्यूल का ईमानदारी से पालन किया। अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी थर्ड टॉपर बनी।