Education

EVM के पीछे iitan रवि पूवैया का दिमाग, इन दिग्गजों संग कर चुके हैं काम

Image credits: social media

EVM किसने बनाया?

भारतीय आम चुनाव 2024 के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन शायद ही लोगों को यह पता होगा कि इस मशीन को किसने तैयार किया।

Image credits: social media

रवि पूवैया और एजी राव का दिमाग

ईवीएम डिजाइन करने में पूरी एक टीम का हाथ था जिसमें रवि पूवैया और एजी राव लीडिंग रोल में थे। जानिए ईवीएम बनाने वाले आईआईटी ग्रेजुएट रवि पूवैया के बारे में।

Image credits: social media

ईवीएम की पहली टेस्टिंग

ईवीएम की पहली टेस्टिंग 1982 में केरल के परवूर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में किया गया था। 1990 के दशक के अंत में इन्हें चरणबद्ध तरीके से भारतीय चुनावों में पेश किया गया।

Image credits: social media

प्रोफेसर रवि पूवैया कौन हैं?

प्रोफेसर रवि पूवैया आईआईटी बॉम्बे के इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर (आईडीसी) में एक सीनियर फैकल्टी मेंबर हैं। उनके पास आईआईटी बॉम्बे में इनोवेशन के लिए डीएल शाह चेयर भी है।

Image credits: social media

रवि पूवैया के पास है ये डिग्री

पूवैया के पास IIT मद्रास से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री, यूएसए से प्रोडक्ट डिजाइन और ग्राफिक आर्ट्स में डिग्री और IIT बॉम्बे से एम.टेक की डिग्री है।

Image credits: social media

गूगल इंडिया,माइक्रोसॉफ्ट, याहू समेत कई दिग्गजों के साथ काम

प्रोफेसर पूवैया ने गूगल इंडिया,माइक्रोसॉफ्ट, याहू, मोटोरोला इंडिया, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन जैसे प्रमुख लीडिंग इंडस्ट्रीज के साथ प्रोजेक्ट पर काम किया है।

Image credits: social media