भारतीय आम चुनाव 2024 के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन शायद ही लोगों को यह पता होगा कि इस मशीन को किसने तैयार किया।
ईवीएम डिजाइन करने में पूरी एक टीम का हाथ था जिसमें रवि पूवैया और एजी राव लीडिंग रोल में थे। जानिए ईवीएम बनाने वाले आईआईटी ग्रेजुएट रवि पूवैया के बारे में।
ईवीएम की पहली टेस्टिंग 1982 में केरल के परवूर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में किया गया था। 1990 के दशक के अंत में इन्हें चरणबद्ध तरीके से भारतीय चुनावों में पेश किया गया।
प्रोफेसर रवि पूवैया आईआईटी बॉम्बे के इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर (आईडीसी) में एक सीनियर फैकल्टी मेंबर हैं। उनके पास आईआईटी बॉम्बे में इनोवेशन के लिए डीएल शाह चेयर भी है।
पूवैया के पास IIT मद्रास से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री, यूएसए से प्रोडक्ट डिजाइन और ग्राफिक आर्ट्स में डिग्री और IIT बॉम्बे से एम.टेक की डिग्री है।
प्रोफेसर पूवैया ने गूगल इंडिया,माइक्रोसॉफ्ट, याहू, मोटोरोला इंडिया, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन जैसे प्रमुख लीडिंग इंडस्ट्रीज के साथ प्रोजेक्ट पर काम किया है।