राजमिस्त्री के बेटे नीलेश अहिरवार ने बिना कोचिंग क्रैक की UPSC, जानिए
Education Apr 23 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
नीलेश अहिरवार को यूपीएससी में मिली सफलता
नर्मदापुरम, एमपी के नीलेश अहिरवार ने यूपीएससी सीएसई 2023 में ऑल इंडिया रैंक 916 हासिल किया है। गरीबी में पले-बढ़े नीलेश को तैयारी के दौरान कई तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।
Image credits: social media
Hindi
मिस्त्री का काम करते हैं पिता
नीलेश अहिरवार के पिता राज मिस्त्री का काम करते हैं। मां गृहणी हैं। हालांकि आर्थिक कठिनाईयों के बावजूद नीलेश के माता-पिता अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर हमेशा सजग रहे और हौसला बढ़ाया।
Image credits: social media
Hindi
पिता के दिये हौसलों से मिली सफलता
पिता के दिये हौसलों ने नीलेश को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी में सफलता पाई। नीलेश के यूपीएससी में चयन होने के बाद माता-पिता काफी खुश हैं।
Image credits: social media
Hindi
सेल्फ स्टडी पर किया भरोसा, कोचिंग नहीं ली
नीलेश ने यूपीएससी की तैयारी के लिए किसी कोचिंग की मदद नहीं ली। अपनी स्ट्रेटजी बना कर पढाई की। वह अपने कच्चे मकान के उस कमरे में पढ़ाई करते थे जहां मां खाना बनाती थी।
Image credits: social media
Hindi
किचन में की पढ़ाई, गर्मी, आवाजें कई तरह के डिस्टर्बेंस
मां खाना बनाती तो फैन भी नहीं चला सकते थे। ऐसे में गर्मी, बर्तन की आवाजें और बहुत कुछ लेकिन नीलेश ने हार नहीं मानी और यूपीएससी में सफल हो कर दिखाया।
Image credits: social media
Hindi
एग्रीकल्चर में बीटेक की डिग्री
नीलेश ने 8वीं तक की पढ़ाई सरकारी स्कूल से की। 9 से 12वीं तक की पढ़ाई मॉडल हायर सेंकेंडरी स्कूल, तवानगर से की। फिर एग्रीकल्चर में बीटेक की डिग्री हासिल की है।
Image credits: social media
Hindi
हर दिन 8-9 घंटे की पढ़ाई
यूपीएससी की तैयारी के लिए नीलेश अहिरवार हर दिन 8-9 घंटे पढ़ाई करते थे। उनके पिता को हमेशा लगता था कि एजुकेशन वह टूल है जिससे अपना जीवन बदला जा सकता है। नीलेश ने इसे सच कर दिखाया।