MPBSE MP Board 10th Result 2024 out: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं में 58.10% छात्र पास, लड़कियों ने मारी बाजी

MPBSE MP Board 10th Result 2024 out: एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी गई है। 58.10% छात्र पास हुए हैं। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। डायरेक्ट लिंक और रिजल्ट डिटेल नीचे है।

MPBSE MP Board 10th Result 2024 out: मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) कक्षा 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस साल पास प्रतिशत 58.10% रहा। जो कि पिछले साल के रिजल्ट से 5.19 प्रतिशत कम है। पिछले 5 सालों से तुलना करें तो इस बार का एमपी बोर्ड रिजल्ट सबसे खराब है। रिजल्ट की घोषणा 24 अप्रैल को शाम 4 बजे बोर्ड की ओर से आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई। छात्र अपना एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, mpbse.nic.in या mpresults.nic.in या mpbse.mponline.gov.in पर चेक सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने बोर्ड एग्जाम एडमिट कार्ड में दर्ज एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।

एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024: पिछले साल से 5.19 प्रतिशत कम रिजल्ट

Latest Videos

छात्र रजिस्टर्ड: 991168

परीक्षा में शामिल छात्र: 972322

परिणाम रद्द: 586

परिणाम रोका गया: 237

परिणाम घोषित: 971499

पास: 497029

रेगुलर छात्र का पास प्रतिशत: 58.10 प्रतिशत,

प्राइवेट छात्रों का पास प्रतिशत: 13.26 प्रतिशत

साल 2023 का पास प्रतिशत: 63.29 प्रतिशत

एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी

पिछले वर्षों की तरह ही इस साल भी एमपी बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 7.53% बेहतर है।

परीक्षा में शामिल लड़कों की संख्या- 412620

परीक्षा में पास लड़कों की संख्या- 224132 (54.35%)

परीक्षा में शामिल लड़कियों की संख्या- 408871

परीक्षा में पास लड़कियों की संख्या-252943 (61.88%)

टॉप परफॉर्मेंस वाले डिस्ट्रिक्ट

नरसिंहपुर: 80.51 प्रतिशत नियमित विद्यार्थी उत्तीर्ण

अलीराजपुर: 71.23 प्रतिशत

बालाघाट: 71.04 प्रतिशत

मंडला: 70.75 फीसदी

अनूपपुर: 70.29 प्रतिशत।

MP Board 10th Result 2024 Direct Link

एमपीबीएसई मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट डिवीजन वाइज

प्रथम श्रेणी: 306996

द्वितीय श्रेणी:180132

तृतीय श्रेणी: 9892

एमपीबीएसई एमपी बोर्ड परिणाम 2024: 3.5 लाख छात्र 10वीं कक्षा में फेल

एमपीबीएसई एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 में कक्षा 10 के 115839 छात्रों को सप्लीमेंट्री कैटेगरी में रखा गया है और 358640 छात्र परीक्षा में फेल हो गए हैं।

एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?

एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024: कब और कहां मिलेगी 10वीं ऑरिजनल मार्कशीट

एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से 10वीं और 12वीं के मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। ऑरिजनल मार्कशीट रिजल्ट जारी होने के कुछ दिनों बाद छात्र अपने संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं।

MP Board 10th Result 2024: कब हुई थी एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा

प्रत्येक विषय 100 अंकों का है। इनमें से 80 अंक थ्योरी पेपर में और 20 अंक प्रैक्टिकल परीक्षा में। एमपी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को अपने एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 में कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त करने होंगे। इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई थी।

एमपी बोर्ड 10वी रिजल्ट 2024: पिछले साल 2023 का एमपी बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट

एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2023 में आगे रही लड़कियां

एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पास प्रतिशत- 63.29%

लड़कों का पास प्रतिशत- 60.26%

लड़कियों का पास प्रतिशत 66.47%

MP Board Result 2024: एमपीबीएसई एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं पिछले 5 सालों का रिजल्ट

साल 2023- 63.29%

साल 2022- 59.54%

साल 2021- 100% (कोरोना की वजह से परीक्षा रद्द हो गई थी)

साल 2020- 62.84%

साल 2019- 61%

ये भी पढ़ें

MP Board topper list 2024 class 12: एमपी बोर्ड 12वीं टॉपर बने जयंत यादव, हासिल किये 487 मार्क्स, देखें लिस्ट

MP Board topper list 2024 class 10: अनुष्का अग्रवाल एमपी बोर्ड 10वीं टॉपर, मिले 495 मार्क्स, देखें लिस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025