Jharkhand Home Guard Recruitment 2023: 1478 पदों पर निकली भर्ती, जानिए कहां-कैसे करना है अप्लाई

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कक्षा 7 पास होना चाहिए। वहीं, शहरी क्षेत्रों के लिए जो उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

Ashutosh Pathak | Published : Feb 3, 2023 12:55 PM IST

एजुकेशन डेस्क। झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स, धनबाद ने होम गार्ड्स (अर्बन और रूरल) में विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dhanbad.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होगी और 17 मार्च 2023 को बंद होगी। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में 1478 पदों को भरा जाएगा। एलिजिबिलिटी, चयन प्रक्रिया और दूसरे अन्य डिटेल के लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़ें।

वैकेंसी डिटेल

ग्रामीण क्षेत्र: 638 पद

शहरी क्षेत्र: 840 पद

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कक्षा 7 पास होना चाहिए। वहीं, शहरी क्षेत्रों के लिए जो उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। न्यूनतम आयु सीमा 19 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dhanbad.nic.in को ओपन करें।

वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।

यहां एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए लिंक मिलेगा।

इस लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरें।

आवेदन शुल्क का भुगतान करें और पेज डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए उसकी एक कॉपी प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रखें। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

Share this article
click me!