
Jharkhand Student Scholarship Schemes After 10th: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 27 मई 2025 को जारी कर दिया गया है। लेकिन सिर्फ मार्क्स ही नहीं, इस बार 10वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए झारखंड सरकार कई जबरदस्त तोहफे भी लेकर आई है। अगर आपने 10वीं पास कर ली है, तो अब आपके पास आगे की पढ़ाई के लिए फीस की चिंता करने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार ने कई ऐसी योजनाएं लागू की हैं जिनसे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आगे की पढ़ाई में मदद मिलेगी। इनमें फ्री कोचिंग से लेकर हर महीने ₹2,500 स्कॉलरशिप, ₹15 लाख तक एजुकेशन लोन और ₹1 लाख तक की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप शामिल हैं।
इस योजना के तहत JEE, NEET, CLAT जैसे एग्जाम्स की तैयारी अब फ्री कोचिंग के दौरान हर महीने ₹2,500 की स्कॉलरशिप मिलेगी। योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार की सालाना आमदनी ₹8 लाख से कम होनी चाहिए। इसके लिए सिर्फ झारखंड के निवासी ही अप्लाई कर सकते हैं।
इस योजना में कॉलेज, डिप्लोमा, डिग्री कोर्स के लिए एजुकेशन लोन मिलेगा। जिसमें 15 साल तक की आसान रीपेमेंट टेन्योर है। योजना में लड़कियों के लिए खास छूट दी गई है। लाभ उठाने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान में एडमिशन जरूरी है।
यह योजना श्रमिक पंजीकृत परिवारों के बच्चों के लिए है। जिसके अनुसार अगर आपने 10वीं में 45% या उससे ज्यादा नंबर लाए हैं, तो ₹10,000 की सहायता मिलेगी। पहली क्लास से लेकर ग्रेजुएशन तक स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा। लाभ उठाने के लिए अभिभावक का रजिस्ट्रेशन निर्माण श्रमिक बोर्ड में होना जरूरी है।
इस योजना के तहत 10वीं के बाद की पढ़ाई के लिए ट्यूशन फीस, अकादमिक खर्च और होस्टल चार्ज शामिल है। डे-स्कॉलर को ₹30,000 और होस्टलर को ₹35,000 हर साल मिलेंगे। सालाना अधिकतम ₹1 लाख तक की सहायता मिल सकती है। आवेदन करते समय जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र जरूरी है।
झारखंड बोर्ड के 10वीं रिजल्ट के साथ सिर्फ नंबर नहीं बल्कि भविष्य बनाने का मौका भी मिल रहा है। झारखंड सरकार की इन योजनाओं के जरिए आर्थिक दिक्कत अब आपके सपनों की राह में बाधा नहीं बनेगी। अगर आपने 10वीं पास कर ली है, तो इन योजनाओं का लाभ उठाना न भूलें।