झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2025: सिर्फ 45% नंबर पर भी ₹10,000 स्कॉलरशिप, जानें कौन उठा सकता है फायदा

Published : May 29, 2025, 03:12 PM IST
Jharkhand student scholarship schemes

सार

Post Matric Scholarship Jharkhand: झारखंड में 10वीं पास छात्रों के लिए स्कॉलरशिप, फ्री कोचिंग और एजुकेशन लोन जैसी कई योजनाएं हैं। ₹2,500 मासिक स्कॉलरशिप, ₹15 लाख तक का लोन, और ₹1 लाख तक पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं।

Jharkhand Student Scholarship Schemes After 10th: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 27 मई 2025 को जारी कर दिया गया है। लेकिन सिर्फ मार्क्स ही नहीं, इस बार 10वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए झारखंड सरकार कई जबरदस्त तोहफे भी लेकर आई है। अगर आपने 10वीं पास कर ली है, तो अब आपके पास आगे की पढ़ाई के लिए फीस की चिंता करने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार ने कई ऐसी योजनाएं लागू की हैं जिनसे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आगे की पढ़ाई में मदद मिलेगी। इनमें फ्री कोचिंग से लेकर हर महीने ₹2,500 स्कॉलरशिप, ₹15 लाख तक एजुकेशन लोन और ₹1 लाख तक की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप शामिल हैं।

मुख्यमंत्री शैक्षणिक प्रोत्साहन योजना: फ्री कोचिंग + ₹2,500 हर महीने

इस योजना के तहत JEE, NEET, CLAT जैसे एग्जाम्स की तैयारी अब फ्री कोचिंग के दौरान हर महीने ₹2,500 की स्कॉलरशिप मिलेगी। योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार की सालाना आमदनी ₹8 लाख से कम होनी चाहिए। इसके लिए सिर्फ झारखंड के निवासी ही अप्लाई कर सकते हैं।

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना: ₹15 लाख तक का लोन सिर्फ 4% ब्याज पर

इस योजना में कॉलेज, डिप्लोमा, डिग्री कोर्स के लिए एजुकेशन लोन मिलेगा। जिसमें 15 साल तक की आसान रीपेमेंट टेन्योर है। योजना में लड़कियों के लिए खास छूट दी गई है। लाभ उठाने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान में एडमिशन जरूरी है।

सिर्फ 45% नंबर लाने पर भी ₹10,000 स्कॉलरशिप

यह योजना श्रमिक पंजीकृत परिवारों के बच्चों के लिए है। जिसके अनुसार अगर आपने 10वीं में 45% या उससे ज्यादा नंबर लाए हैं, तो ₹10,000 की सहायता मिलेगी। पहली क्लास से लेकर ग्रेजुएशन तक स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा। लाभ उठाने के लिए अभिभावक का रजिस्ट्रेशन निर्माण श्रमिक बोर्ड में होना जरूरी है।

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप: SC/ST/OBC/अल्पसंख्यक वर्ग के लिए ₹1 लाख तक

इस योजना के तहत 10वीं के बाद की पढ़ाई के लिए ट्यूशन फीस, अकादमिक खर्च और होस्टल चार्ज शामिल है। डे-स्कॉलर को ₹30,000 और होस्टलर को ₹35,000 हर साल मिलेंगे। सालाना अधिकतम ₹1 लाख तक की सहायता मिल सकती है। आवेदन करते समय जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र जरूरी है।

झारखंड बोर्ड के 10वीं रिजल्ट के साथ सिर्फ नंबर नहीं बल्कि भविष्य बनाने का मौका भी मिल रहा है। झारखंड सरकार की इन योजनाओं के जरिए आर्थिक दिक्कत अब आपके सपनों की राह में बाधा नहीं बनेगी। अगर आपने 10वीं पास कर ली है, तो इन योजनाओं का लाभ उठाना न भूलें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?