
Khan Sir Marriage Net Worth: हाल ही में खान सर ने वीडियो मैसेज के जरिए अपनी शादी का एलान किया। उन्होंने बताया कि जब भारत-पाक सीमा पर तनाव था, उसी दौरान उनकी शादी हुई। इसलिए शादी मई महीने में सादगी से की गई, जिसमें सिर्फ परिवार मौजूद था। उनकी पत्नी की पहचान उजागर नहीं की गई, लेकिन शादी कार्ड पर “A S Khan” नाम लिखा गया। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी एक सरकारी ऑफिसर हैं। 2 जून को पटना में खान सर की शादी की रिसेप्शन है और 6 जून को छात्रों के लिए खास भोज भी रखा गया है।
कभी यूपी के देवरिया जिले के एक छोटे से स्कूल में पढ़ाई करने वाला एक लड़का आज करोड़ों स्टूडेंट्स के लिए उम्मीद की किरण बन चुका है। नाम है खान सर, जो अपनी अनोखी पढ़ाने की स्टाइल, सस्ती कोचिंग और मजेदार लेक्चर के लिए आज देशभर में फेमस हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी गजब की फैन फॉलोइंग है। लेकिन इस शोहरत के पीछे एक लंबा संघर्ष और दिल से की गई मेहनत छिपी है।
खान सर का असली नाम फैजल खान है, जिनका जन्म साल 1993 में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हुआ था। उनके पिता एक ठेकेदार थे और मां एक गृहिणी। शुरुआती पढ़ाई परमार मिशन स्कूल, देवरिया से हुई। आगे की पढ़ाई के लिए वो प्रयागराज (इलाहाबाद) गए जहां से उन्होंने B.Sc. और M.Sc. की डिग्री हासिल की। इसके अलावा जियोग्राफी में M.A. भी किया।
खान सर ने टीचिंग की शुरुआत बिहार की राजधानी पटना से की, जहां उनके पहले बैच में सिर्फ 6 स्टूडेंट्स थे। मगर उनका पढ़ाने का मजेदार और आम भाषा में समझाने वाला तरीका इतना पॉपुलर हुआ कि छात्रों की भीड़ लगने लगी। साल 2019 में उन्होंने ‘Khan GS Research Centre’ नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया। आज उनके चैनल पर 2.3 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। वो जनरल स्टडीज, इतिहास, भूगोल, राजनीति और करंट अफेयर्स जैसे टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाते हैं।
2021 में उन्होंने ‘Khan Sir Official’ ऐप लॉन्च किया, जिससे वो ऑनलाइन क्लासेस और स्टडी मटीरियल भी मुहैया कराते हैं। इस ऐप के जरिए देश के कोने-कोने में बैठा छात्र भी खान सर से पढ़ सकता है।
2024 की रिपोर्ट्स के मुताबिक, खान सर की नेटवर्थ लगभग ₹41 करोड़ (करीब $5 मिलियन) बताई जाती है। उनकी कमाई कोचिंग सेंटर, यूट्यूब चैनल, मोबाइल ऐप और बुक्स से होती है। लेकिन इतने पैसे के बाद भी वो बेहद सादा जीवन जीते हैं और अपने कोर्स की फीस आम कोचिंग से बहुत कम रखते हैं, ताकि गरीब से गरीब छात्र भी पढ़ सके।
खान सर का असली नाम और धर्म को लेकर कई बार विवाद हुए हैं। कुछ लोग उन्हें मुस्लिम मानते हैं तो कुछ हिंदू। 2022 में NTPC परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के दौरान उनके खिलाफ FIR भी दर्ज हुई थी। लेकिन इन विवादों से दूर रहकर वो आज भी पढ़ाने में ही लगे हुए हैं।
खान सर हिंदू हैं या मुस्लिम इस बात को लेकर उन्होंने कभी खुल कर नहीं बताया न ही अपना पूरा नाम कभी उजागर किया लेकिन अब वेडिंग कार्ड और कुरान शरीफ की बात से साफ है कि वे मुस्लिम धर्म से संबंध रखते हैं।
खान सर ने ये साबित कर दिया कि अगर इरादा मजबूत हो तो कोई भी छोटा शहर या सीमित संसाधन आपकी उड़ान नहीं रोक सकते। उनकी कोचिंग और वीडियो से लाखों छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी कर पा रहे हैं। वो आज सिर्फ एक टीचर नहीं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले नाम बन चुके हैं।