Khan Sir Marriage: खान सर को दहेज में मिली ये 5 खास चीजें, सरकारी अफसर पत्नी का स्केच किया शेयर

Published : May 29, 2025, 12:18 PM IST
Khan Sir wedding dowry gifts wife photo viral

सार

Khan Sir Marriage: इंटरनेट सेंसेशन खान सर ने सादगी से शादी रचाई, दहेज में लीं सिर्फ 5 पारंपरिक चीजें। उन्होंने अपनी पत्नी की पहचान अब भी रहस्य बना कर रखा है और मजाकिया अंदाज में एक स्केच शेयर किया। जानिए

Khan Sir Wedding: देश के सबसे चर्चित शिक्षकों में से एक, इंटरनेट सेंसेशन और लाखों छात्रों के प्रेरणा स्रोत खान सर इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वजह न तो कोई करंट अफेयर लेक्चर है, न ही वायरल क्लास, बल्कि उनकी शादी है! जी हां, पटना के इस मशहूर टीचर की शादी हाल ही में हुई और अब वह खुद अपने शादी समारोह, दहेज, पत्नी की पहचान और तोहफों को लेकर खुलकर बातें कर रहे हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में पत्नी की झलक भी दिखाई, लेकिन खास अंदाज में। आइए जानते हैं, खान सर ने क्या कहा, उन्होंने कितना दहेज लिया, क्या-क्या तोहफे मिले और इस शादी को लेकर क्या-क्या अफवाहें फैल रही हैं।

कब हुई खान सर की शादी

खान सर ने बताया कि उनकी शादी मई के महीने में उसी दौरान हुई जब भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव चल रहा था। ऐसे माहौल में वह कोई बड़ी या धूमधाम वाली शादी नहीं करना चाहते थे। इसलिए सिर्फ परिवार के कुछ सदस्यों की मौजूदगी में बेहद सादगीपूर्ण शादी हुई। साथ ही यह भी कहां कि मेर छात्र जिनसे मेरी पहचान है, यदि उन्हें अपनी शादी में नहीं बुला सकता था, तो किसी और को बुलाने का तो सवाल ही नहीं उठता, ऐसे में धूमधाम से शादी करने का उनका मन नहीं था। इसलिए शादी की बात गुप्त रखी गई और उनकी शादी सादगी से संपन्न हुई।

खान सर को क्या मिला दहेज में? खुद किया खुलासा

एक वायरल वीडियो में खान सर ने बताया कि वे दहेज के सख्त खिलाफ हैं। परंपरागत तरीके से जो पहले दिया जाता था, वो 5 चीजें ली जिसमें एक मिट्टी की सुराही, एक घड़ा, लकड़ी का पंखा (जेना), एक जानिमाज और कुरान शरीफ थे। मजाकिया अंदाज में कहा कि किसी की हिम्मत है कि कोई उनसे दहेज की बात कर ले।

खान सर ने पत्नी को स्केच में दिखाया

जब छात्रों ने उनकी पत्नी की तस्वीर दिखाने की जिद की, तो खान सर ने अपने क्लासरूम के स्मार्ट बोर्ड पर एक कर्ली हेयर वाली लड़की की स्केच बनाकर कहा, यही हैं मेरी पत्नी, एकदम ऐसी ही दिखती हैं। और क्या मैं अच्छा ड्रॉ नहीं करता? उनकी इस मजेदार हरकत पर छात्रों ने खूब तालियां बजाईं और ये वीडियो वायरल हो गया।

कौन हैं खान सर की पत्नी?

खान सर ने पत्नी का नाम बताया A.S. Khan, लेकिन इससे ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वो एक सरकारी अफसर हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके इस जवाब पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ ने तो कहा, जब तक मैडम जी को नहीं देख लेते, तब तक बधाई नहीं देंगे।

क्या है खान सर का असली नाम और धर्म?

खान सर की पहचान और धर्म को लेकर लंबे समय से अटकलें लगती रही हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग मानते हैं कि उनका नाम फैसल खान है, हालांकि उन्होंने कभी इसकी पुष्टि नहीं की। शादी के कार्ड पर भी सिर्फ "खान सर" ही लिखा है। लेकिन हाल ही में सामने आए रिसेप्शन कार्ड से यह साफ हो गया है कि वह इस्लाम धर्म को मानते हैं।

खान सर का अपने छात्रों के लिए खास ऐलान

6 जून को खान सर ने अपने छात्रों के लिए एक स्पेशल भोज का ऐलान किया है। ये सिर्फ उन्हीं छात्रों के लिए है जो लगातार उनकी क्लास से जुड़े हैं। यह उनके लिए एक आभार जताने का तरीका है।

खान सर एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज और सादगी से लोगों का दिल जीत रहे हैं। दहेज के खिलाफ उनका स्टैंड, मजेदार स्केच वाला जवाब और धार्मिक रीति-रिवाजों की झलक, ये सभी चीजें उनकी शादी को और भी खास बना रही हैं। उनकी ये कहानी हर युवा के लिए प्रेरणा है कि बिना दिखावे और दहेज के भी खुशहाल शादी हो सकती है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये 7 सवाल, जानिए कैसे दें परफेक्ट जवाब
UPSC Interview GK 2025: रविवार को छुट्टी क्यों मिलती है?