
Khan Sir Wedding: देश के सबसे चर्चित शिक्षकों में से एक, इंटरनेट सेंसेशन और लाखों छात्रों के प्रेरणा स्रोत खान सर इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वजह न तो कोई करंट अफेयर लेक्चर है, न ही वायरल क्लास, बल्कि उनकी शादी है! जी हां, पटना के इस मशहूर टीचर की शादी हाल ही में हुई और अब वह खुद अपने शादी समारोह, दहेज, पत्नी की पहचान और तोहफों को लेकर खुलकर बातें कर रहे हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में पत्नी की झलक भी दिखाई, लेकिन खास अंदाज में। आइए जानते हैं, खान सर ने क्या कहा, उन्होंने कितना दहेज लिया, क्या-क्या तोहफे मिले और इस शादी को लेकर क्या-क्या अफवाहें फैल रही हैं।
खान सर ने बताया कि उनकी शादी मई के महीने में उसी दौरान हुई जब भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव चल रहा था। ऐसे माहौल में वह कोई बड़ी या धूमधाम वाली शादी नहीं करना चाहते थे। इसलिए सिर्फ परिवार के कुछ सदस्यों की मौजूदगी में बेहद सादगीपूर्ण शादी हुई। साथ ही यह भी कहां कि मेर छात्र जिनसे मेरी पहचान है, यदि उन्हें अपनी शादी में नहीं बुला सकता था, तो किसी और को बुलाने का तो सवाल ही नहीं उठता, ऐसे में धूमधाम से शादी करने का उनका मन नहीं था। इसलिए शादी की बात गुप्त रखी गई और उनकी शादी सादगी से संपन्न हुई।
एक वायरल वीडियो में खान सर ने बताया कि वे दहेज के सख्त खिलाफ हैं। परंपरागत तरीके से जो पहले दिया जाता था, वो 5 चीजें ली जिसमें एक मिट्टी की सुराही, एक घड़ा, लकड़ी का पंखा (जेना), एक जानिमाज और कुरान शरीफ थे। मजाकिया अंदाज में कहा कि किसी की हिम्मत है कि कोई उनसे दहेज की बात कर ले।
जब छात्रों ने उनकी पत्नी की तस्वीर दिखाने की जिद की, तो खान सर ने अपने क्लासरूम के स्मार्ट बोर्ड पर एक कर्ली हेयर वाली लड़की की स्केच बनाकर कहा, यही हैं मेरी पत्नी, एकदम ऐसी ही दिखती हैं। और क्या मैं अच्छा ड्रॉ नहीं करता? उनकी इस मजेदार हरकत पर छात्रों ने खूब तालियां बजाईं और ये वीडियो वायरल हो गया।
खान सर ने पत्नी का नाम बताया A.S. Khan, लेकिन इससे ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वो एक सरकारी अफसर हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके इस जवाब पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ ने तो कहा, जब तक मैडम जी को नहीं देख लेते, तब तक बधाई नहीं देंगे।
खान सर की पहचान और धर्म को लेकर लंबे समय से अटकलें लगती रही हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग मानते हैं कि उनका नाम फैसल खान है, हालांकि उन्होंने कभी इसकी पुष्टि नहीं की। शादी के कार्ड पर भी सिर्फ "खान सर" ही लिखा है। लेकिन हाल ही में सामने आए रिसेप्शन कार्ड से यह साफ हो गया है कि वह इस्लाम धर्म को मानते हैं।
6 जून को खान सर ने अपने छात्रों के लिए एक स्पेशल भोज का ऐलान किया है। ये सिर्फ उन्हीं छात्रों के लिए है जो लगातार उनकी क्लास से जुड़े हैं। यह उनके लिए एक आभार जताने का तरीका है।
खान सर एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज और सादगी से लोगों का दिल जीत रहे हैं। दहेज के खिलाफ उनका स्टैंड, मजेदार स्केच वाला जवाब और धार्मिक रीति-रिवाजों की झलक, ये सभी चीजें उनकी शादी को और भी खास बना रही हैं। उनकी ये कहानी हर युवा के लिए प्रेरणा है कि बिना दिखावे और दहेज के भी खुशहाल शादी हो सकती है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi