
RBSE 10th Topper List 2025: राजस्थान बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद (RBSE) ने आखिरकार 10वीं कक्षा के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म कर दिया है। आज, 28 मई को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए RBSE 10वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा की। जैसे ही राजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट लिंक एक्टिव हुआ, छात्र-छात्राओं में अपने रिजल्ट देखने को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। इस साल कुल 93.60% छात्र पास हुए हैं, जो कि पिछले वर्षों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन है। खास बात ये रही कि हमेशा की तरह छात्राओं ने इस बार भी बाजी मार ली। इस बार लड़कियों का पास प्रतिशत 94.08% रहा है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 93.16% रहा।
RBSE 10th Topper List 2025 के अनुसार, इस बार राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में बाड़मेर की वंदना चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.50% अंक हासिल कर टॉप पोजीशन पर कब्जा जमाया है। वहीं बीकानेर जिले से ताल्लुक रखने वाले जुड़वा भाई-बहन जयेश सोनी और खुशबू सोनी ने भी अपने शानदार अंकों से सबका ध्यान खींचा है। जयेश सोनी ने 98.81% अंक हासिल किए हैं, जबकि उनकी बहन खुशबू सोनी ने 97.17% अंक के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। इन छात्रों की सफलता ने उनके परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया है। बोर्ड द्वारा जारी सूची में अन्य टॉपर्स के नाम और अंक भी जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे। नीचे देखिए राजस्थान बोर्ड 10वीं टॉपर वंदना चौधरी की मार्कशीट-
RBSE ने रिजल्ट के साथ-साथ हर जिले का पास प्रतिशत भी शेयर किया है। इससे छात्रों और अभिभावकों को यह समझने में आसानी होगी कि उनका जिला राज्य स्तर पर कहां खड़ा है।
अजमेर - 94.45%
अलवर - 94.62%
बांसवाड़ा - 94.70%
बाड़मेर - 95.21%
भरतपुर - 94.25%
भीलवाड़ा - 93.89%
बीकानेर - 92.92%
बूंदी - 92.51%
चित्तौड़गढ़ - 91.08%
चूरू - 93.38%
डूंगरपुर - 93.42%
जयपुर - 94.78%
जैसलमेर - 92.99%
छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं-
पिछले साल यानी 2024 में कुल पास प्रतिशत 93.03% था, जबकि इस बार यह बढ़कर 93.06% पहुंच गया है। ये दिखाता है कि राजस्थान के छात्र लगातार बेहतर कर रहे हैं।