RBSE 10th Topper List 2025: बाड़मेर की वंदना चौधरी राजस्थान 10वीं टॉपर, मिले 99.50% मार्क्स, देखिए टॉपर्स लिस्ट

Published : May 28, 2025, 05:40 PM ISTUpdated : May 29, 2025, 12:23 PM IST
RBSE 10th Topper List 2025

सार

RBSE 10th Topper List 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, कर दिया गया है। इस साल वंदना चौधरी ने राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा में टॉप किया है। इस साल कुल 93.60% छात्र पास हुए हैं, वहीं लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर है।

RBSE 10th Topper List 2025: राजस्थान बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद (RBSE) ने आखिरकार 10वीं कक्षा के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म कर दिया है। आज, 28 मई को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए RBSE 10वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा की। जैसे ही राजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट लिंक एक्टिव हुआ, छात्र-छात्राओं में अपने रिजल्ट देखने को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। इस साल कुल 93.60% छात्र पास हुए हैं, जो कि पिछले वर्षों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन है। खास बात ये रही कि हमेशा की तरह छात्राओं ने इस बार भी बाजी मार ली। इस बार लड़कियों का पास प्रतिशत 94.08% रहा है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 93.16% रहा।

कौन है वंदना चौधरी बनी राजस्थान बोर्ड 10वीं टॉपर 2025 

RBSE 10th Topper List 2025 के अनुसार, इस बार राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में बाड़मेर की वंदना चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.50% अंक हासिल कर टॉप पोजीशन पर कब्जा जमाया है। वहीं बीकानेर जिले से ताल्लुक रखने वाले जुड़वा भाई-बहन जयेश सोनी और खुशबू सोनी ने भी अपने शानदार अंकों से सबका ध्यान खींचा है। जयेश सोनी ने 98.81% अंक हासिल किए हैं, जबकि उनकी बहन खुशबू सोनी ने 97.17% अंक के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। इन छात्रों की सफलता ने उनके परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया है। बोर्ड द्वारा जारी सूची में अन्य टॉपर्स के नाम और अंक भी जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे। नीचे देखिए राजस्थान बोर्ड 10वीं टॉपर वंदना चौधरी की मार्कशीट-

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जिला वाइज पास प्रतिशत

RBSE ने रिजल्ट के साथ-साथ हर जिले का पास प्रतिशत भी शेयर किया है। इससे छात्रों और अभिभावकों को यह समझने में आसानी होगी कि उनका जिला राज्य स्तर पर कहां खड़ा है।

अजमेर - 94.45%

अलवर - 94.62%

बांसवाड़ा - 94.70%

बाड़मेर - 95.21%

भरतपुर - 94.25%

भीलवाड़ा - 93.89%

बीकानेर - 92.92%

बूंदी - 92.51%

चित्तौड़गढ़ - 91.08%

चूरू - 93.38%

डूंगरपुर - 93.42%

जयपुर - 94.78%

जैसलमेर - 92.99%

RBSE 10th Result Direct Link

RBSE 10वीं रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक

छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं-

  • सबसे पहले rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “RBSE Class 10 Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर और अन्य डिटेल दर्ज करके सबमिट करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा। भविष्य के लिए उसका प्रिंट या स्क्रीनशॉट ले लें।

पिछले साल का रिजल्ट कैसा था राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट

पिछले साल यानी 2024 में कुल पास प्रतिशत 93.03% था, जबकि इस बार यह बढ़कर 93.06% पहुंच गया है। ये दिखाता है कि राजस्थान के छात्र लगातार बेहतर कर रहे हैं।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है