10वीं पास के लिए वैकेंसी, कांस्टेबल के 4,002 पदों पर भर्ती, 30 जुलाई से आवेदन

Published : Jul 17, 2024, 10:16 AM ISTUpdated : Jul 17, 2024, 10:24 AM IST
jkssb constable bharti 2024

सार

JKSSB Constable Recruitment 2024: जेकेएसएसबी की ओर से 4,002 कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू हो रही है।

JKSSB Constable Recruitment 2024: जम्मू और कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) 4,002 कांस्टेबल पदों पर भर्ती करने जा रहा है। आवेदन प्रकिया 30 जुलाई से शुरू हो रही है। एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद योग्य व इच्छुक कैडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 29 अगस्त है। इस भर्ती के तहत कांस्टेबल आर्म्ड/आईआरपी, कांस्टेबल एसडीआरएफ, कांस्टेबल टेलिकम्युनिकेशन, कांस्टेबल फोटोग्राफर, कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव पुलिस जैसे पदों पर बहाली की जायेगी।

जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी पोस्ट वाइज डिटेल

  • कांस्टेबल (आर्म्ड/आईआरपी)-1689
  • कांस्टेबल (एसडीआरएफ)-100
  • कांस्टेबल (टेलिकम्युनिकेशन)-502
  • कांस्टेबल (फोटोग्राफर)-22
  • कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव पुलिस (जम्मू डिवीजन)-1249
  • कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव पुलिस (कश्मीर डिवीजन)-440

जेकेएसएसबी कांस्टेबल भर्ती 2024: कौन कर सकता है आवेदन डोमिसाइल

जेकेएसएसबी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने जा रहे कैंडिडेट को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का निवासी होना चाहिए और उनके पास ऑथराइज्ड पर्सन द्वारा जारी वैध डोमिसाइल सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।

जेकेएसएसबी कांस्टेबल भर्ती 2024: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, उम्र सीमा

जम्मू कश्मीर पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। अनरिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए उम्र सीमा 18 से 28 साल है।  रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

जेकेएसएसबी कांस्टेबल भर्ती 2024: एग्जाम पैटर्न

लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइम के मल्टीपलच्वाइस क्वेश्चन शामिल होंगे। क्वेश्चन सिर्फ अंग्रेजी में होंगे। गलत आंसर के लिए निगेटिव मार्किंग होगी। जिसके तहत प्रत्येक प्रश्न के लिए आवंटित अंकों में से एक-चौथाई मार्क्स काट लिये जायेंगे।

जेकेएसएसबी कांस्टेबल भर्ती 2024: फीस

ओपन कैटेगरी के लिए फीस- 700 रुपये

एससी, एसटी-1, एसटी-2 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए फीस- 600

फीस पेमेंट ऑनलाइन करना है।

जेकेएसएसबी कांस्टेबल भर्ती 2024: सेलेक्शन प्रोसेस

जेकेएसएसबी कांस्टेबल भर्ती 2024 के तहत कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट देना होगा।

जेकेएसएसबी कांस्टेबल भर्ती 2024: इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट्स

सेलेक्ट किये गये उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान आधार कार्ड का प्रिंटआउट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, स्कूल, यूनिवर्सिटी आई-कार्ड, एंप्लायर आईडी कार्ड लाने होंगे। इसके अलावा कैंडिडेट को अपने मूल डॉक्यूमेंट्स के साथ प्रत्येक सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी भी लानी होगी। जिसमें एजुकेशनल क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट और जन्म प्रमाण पत्र, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, कैटेगरी सर्टिफिकेट जैसे अन्य डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

ये भी पढ़ें

सेंट्रल रेलवे में 10वीं पास के लिए 2424 वैकेंसी, 15 अगस्त तक करें अप्लाई

MahaTransco Recruitment: बीटेक कैंडिडेट्स के लिए 700+ पोस्ट, डेढ़ लाख तक सैलरी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

IIT Bombay के स्टूडेंट ने बताया, JEE Drop Year में 5 सबसे बड़ी गलतियां क्या करते हैं स्टूडेंट्स?
BCCI Umpire बनने के लिए कौन सा एग्जाम पास करना जरूरी, जानिए कितनी होती है सैलरी?