सार
MahaTransco recruitment: योग्य उम्मीदवार रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट mahatransco.in पर 9 अगस्त, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। पद अनुसार योग्यता, क्वालिफिकेशन और उम्र सीमा अलग-अलग है। डिटेल नीचे चेक करें।
MahaTransco recruitment: महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी ( (MahaTransco)) ने 700 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। भर्ती के माध्यम से एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, एडिशनल एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर समेत 784 पदों पर योग्य व चयनित कैंडिडेट की बहाली की जायेगी। आवेदन प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट mahatransco.in पर शुरू हो गई है। आवेदन करने की लास्ट डेट 9 अगस्त 2024है।
MahaTransco recruitment: वैकेंसी डिटेल्स
- एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (ट्रांसमिशन) - 25 पद
- एडिशनल एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (ट्रांसमिशन) - 133 पद
- डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (ट्रांसमिशन) - 132 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर (टेलीकम्युनिकेशन) - 419 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रांसमिशन) - 75 पद
जारी डिटेल नोटिफिकेशन के अनुसार पोस्ट वाइज पात्रता, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, उम्र सीमा, सैलरी अलग-अलग है। पूरी डिटेल के लिए कैंडिडेट नीचे दिये गये ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं।
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (Transmission)
सैलरी- Rs. 1,56,427 रुपये मंथली
योग्यता- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री।
एडिशनल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (Transmission)
सैलरी - 1,16,970 रुपये मंथली
योग्यता- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री।
डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (ट्रांसमिशन)
सैलरी- 1,05,320 रुपये मंथली
योग्यता- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री।
असिस्टेंट इंजीनियर (टेलीकम्युनिकेशन)
सैलरी- 84,407 रुपये मंथली
योग्यता- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंजीनियरिंग में बीटेक या दूरसंचार या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन में बीटेक डिग्री
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रांसमिशन)
सैलरी- 84,407 रुपये
योग्यता- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री
Executive Engineer Notice Direct link
Additional Executive Engineer Notice Direct link
Deputy Executive Engineer Notice Direct link
AE - Telecom/Transmission Notice Direct link
AE Transmission Notice Direct link
MahaTransco recruitment: एप्लीकेशन फीस
- ओपन कास्ट कैटेगरी- 700 रुपये
- आरक्षित कास्ट और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी- 350 रुपये
- दिव्यांग कैंडिडेट- कोई शुल्क नहीं
MahaTransco recruitment 2024 Direct link to apply
MahaTransco recruitment: कैसे आवेदन करें?
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mahatransco.in पर जाएं।
- होमपेज पर 'करियर' टैब पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नोटिफिकेशन पर जाएं।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एकटिव लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी डिटेल्स भर कर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- आवेदन के लिए पोस्ट चुनें और दिये गये फॉर्मेट में एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन पेमेंट करें और सबमिट करें।
- कंफर्मेशन पेज की एक कॉपी प्रिंट कर भविष्य की जरूरत के लिए सुरक्षित रखें।
ये भी पढ़ें
इंडिया पोस्ट जीडीएस में 44,228 वैकेंसी, जानें किस तरह करें आवेदन