सार

MahaTransco recruitment: योग्य उम्मीदवार रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट mahatransco.in पर 9 अगस्त, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। पद अनुसार योग्यता, क्वालिफिकेशन और उम्र सीमा अलग-अलग है। डिटेल नीचे चेक करें।

MahaTransco recruitment: महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी ( (MahaTransco)) ने 700 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। भर्ती के माध्यम से एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, एडिशनल एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर समेत 784 पदों पर योग्य व चयनित कैंडिडेट की बहाली की जायेगी। आवेदन प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट mahatransco.in पर शुरू हो गई है। आवेदन करने की लास्ट डेट 9 अगस्त 2024है।

MahaTransco recruitment: वैकेंसी डिटेल्स

  • एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (ट्रांसमिशन) - 25 पद
  • एडिशनल एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (ट्रांसमिशन) - 133 पद
  • डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (ट्रांसमिशन) - 132 पद
  • असिस्टेंट इंजीनियर (टेलीकम्युनिकेशन) - 419 पद
  • असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रांसमिशन) - 75 पद

जारी डिटेल नोटिफिकेशन के अनुसार पोस्ट वाइज पात्रता, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, उम्र सीमा, सैलरी अलग-अलग है। पूरी डिटेल के लिए कैंडिडेट नीचे दिये गये ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं।

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (Transmission)

सैलरी- Rs. 1,56,427 रुपये मंथली

योग्यता- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री।

एडिशनल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (Transmission)

सैलरी - 1,16,970 रुपये मंथली

योग्यता- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री।

डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (ट्रांसमिशन)

सैलरी- 1,05,320 रुपये मंथली

योग्यता- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री।

असिस्टेंट इंजीनियर (टेलीकम्युनिकेशन)

सैलरी- 84,407 रुपये मंथली

योग्यता- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंजीनियरिंग में बीटेक या दूरसंचार या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन में बीटेक डिग्री

असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रांसमिशन)

सैलरी- 84,407 रुपये

योग्यता- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री

Executive Engineer Notice Direct link

Additional Executive Engineer Notice Direct link

Deputy Executive Engineer Notice Direct link

AE - Telecom/Transmission Notice Direct link

AE Transmission Notice Direct link

MahaTransco recruitment: एप्लीकेशन फीस

  • ओपन कास्ट कैटेगरी- 700 रुपये
  • आरक्षित कास्ट और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी- 350 रुपये
  • दिव्यांग कैंडिडेट- कोई शुल्क नहीं

MahaTransco recruitment 2024 Direct link to apply

MahaTransco recruitment: कैसे आवेदन करें?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mahatransco.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'करियर' टैब पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नोटिफिकेशन पर जाएं।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एकटिव लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी डिटेल्स भर कर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • आवेदन के लिए पोस्ट चुनें और दिये गये फॉर्मेट में एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन पेमेंट करें और सबमिट करें।
  • कंफर्मेशन पेज की एक कॉपी प्रिंट कर भविष्य की जरूरत के लिए सुरक्षित रखें।

ये भी पढ़ें

इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनने का मौका, इंजीनियरिंग कैंडिडेट करें अप्लाई, उम्र सीमा 27 साल, सैलरी बंपर

इंडिया पोस्ट जीडीएस में 44,228 वैकेंसी, जानें किस तरह करें आवेदन