JP Morgan Layoffs: मेटा, एमेजॉन के बाद अब जेपी मार्गन में भी होगी छंटनी, जानें कितने कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

Published : May 27, 2023, 01:08 PM ISTUpdated : May 27, 2023, 01:37 PM IST
jp morgan

सार

JP Morgan Layoffs: न्यूयॉर्क में जेपी मॉर्गन कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी। इसमें फिलहाल 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की बात कही जा रही है।

एजुकेशन डेस्क। जेपी मॉर्गन ने करीब 500 कर्मचारियों को बैंक से निकालने का फैसला किया है। जेपी मार्गेन के इस निर्णय से कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ रही है। जेपी मॉर्गन के पीआरओ का कहना है कि कंपनी अपने बिजनेस और कस्टमर की जरूरतों को लेकर लगातार सर्वे कर रही है और उसी के अनुसार एम्प्लाइज की भर्ती भी कर रही है।

Jp morgan layoffs: फर्स्ट रिपब्लिक बैंक से निकाले जाएंगे हजार कर्मचारी
जेपी मॉर्गन के प्रवक्ता ने बताया कि बैंक 13 हजार नई नौकियां शुरू करने जा रही है और उसके पास फिलहाल तीन लाख लोग हैं. उन्होने यह भी बताया कि जेपी मॉर्गन ने फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के एक हजार कर्मचारियों को पहले ही इनफॉर्म कर दिया है कि आने वाले दिनों में उनके पास नौकरियां नहीं रहेंगी।

ये भी पढ़ें. Meta Layoffs: मेटा ने इंडिया के कई टॉप एम्पलाइज को कंपनी से निकला, जानें क्या है वजह

सैन फ्रैंसिस्को स्थित रीजनल बैंक को बैंक की ओर से सीज किए जाने के बाद जेपी मॉर्गन ने इस महीने फर्स्ट रिपब्लिक की अधिकांश संपत्ति एक्वायर कर लिया था. इसने अमेरिका की हिस्ट्री बैंक की दूसरी सबसे बड़े फेल्योर को शो किया था। 

ये भी पढ़ें. फेसबुक पर सबसे बड़ा फाइन ! मार्क जुकरबर्ग को भारी पड़ गई भूल, अब भरना होगा 10,765 करोड़

Jp morgan layoffs updates: जेपी मॉर्गन ने बताया कि कंपनी का एक मई को फेडरेल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के साथ फर्स्ट रिपब्लिक बैंक खरीदने की डील हुई थी। इस दौरान कंपनी के सभी कर्मचारी शामिल नहीं थे। जेपी मॉर्गन का कहना है कि उनके कर्मचारियों के साथ ट्रांसपेरेंसी रखी गई है और उनके जॉब की स्थिति को लेकर भी उन्हें अपडेट किया जा रहा है। 30 दिनोें के भीतर उन्हें जॉब को लेकर अपडेट भी दिए गए हैं।

jp morgan in newyork: दो महीने की सैलरी और प्रोफिट मिलेगा
जेपी मॉर्गन के प्रवक्ता ने बताया कि जिन लोगों को जॉब में न रखने को लेकर नोेटिस दिया जाएगा. उन्हें 60 दिनों की सैलरी देने के साथ अन्य लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही एक लंपसम अमाउंट देने के साथ हमेशा प्रॉफिट कवरेज भी दिया जाएगा। 

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?