JPSC APP Vacancy 2025: लॉ ग्रेजुएट्स के लिए झारखंड में निकली सरकारी नौकरी, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

Published : Jun 19, 2025, 11:48 AM ISTUpdated : Jun 19, 2025, 05:58 PM IST
JPSC Assistant Public Prosecutor Recruitment 2025

सार

JPSC APP Vacancy 2025: झारखंड लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर के 26 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। LLB ग्रेजुएट्स 24 जून से 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। जानिए उम्र सीमा, आवेदन शुल्क समेत पूरी डिटेल।

JPSC Assistant Public Prosecutor Bharti 2025: झारखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका आया है। झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर पदों पर भर्ती (Assistant Public Prosecutor Recruitment 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 26 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। अगर आप लॉ में ग्रेजुएट (LLB Graduate) हैं और कोर्ट में वकालत करने के योग्य हैं, तो आपके लिए ये जॉब शानदार करियर ऑप्शन बन सकता है।

Assistant Public Prosecutor Recruitment 2025: कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 जून 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 16 जुलाई 2025 शाम 5 बजे है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाना होगा। जानिए इस भर्ती से जुड़ी योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और आवेदन प्रक्रिया के बारे में।

कौन कर सकता है आवेदन? (Eligibility for JPSC Assistant Public Prosecutor 2025)

इस भर्ती में वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, जिनके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से LLB डिग्री हो। साथ ही, उन्हें एडवोकेट के रूप में कोर्ट में प्रैक्टिस करने का अनुभव या योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा एक जरूरी शर्त ये भी है कि उम्मीदवारों के पास राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर ऑपरेशन का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

आयु सीमा क्या होगी? (Age Limit for JPSC APP Bharti 2025)

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा इस प्रकार है-

  • पिछड़ा वर्ग-1 और अत्यंत पिछड़ा वर्ग-2 (पुरुष): 37 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग-1 और अत्यंत पिछड़ा वर्ग-2 (महिला): 38 वर्ष
  • अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) (सभी): 40 वर्ष

आवेदन शुल्क कितना देना होगा? (JPSC Assistant Public Prosecutor Application Fee 2025)

श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क इस तरह से तय किया गया है-

  • OBC-1 / OBC-2 (Jharkhand): ₹600
  • SC/ST (Jharkhand): ₹150
  • उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, वॉलेट या भारत क्यूआर कोड जैसे डिजिटल माध्यम से कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन? (How to Apply for JPSC Assistant Public Prosecutor 2025)

  • सबसे पहले jpsc.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए Assistant Public Prosecutor Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नए यूजर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करें।
  • फिर लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से भरें।
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
  • अंत में आवेदन पत्र कंफर्मेशन पेज का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए