
JPSC Assistant Public Prosecutor Bharti 2025: झारखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका आया है। झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर पदों पर भर्ती (Assistant Public Prosecutor Recruitment 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 26 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। अगर आप लॉ में ग्रेजुएट (LLB Graduate) हैं और कोर्ट में वकालत करने के योग्य हैं, तो आपके लिए ये जॉब शानदार करियर ऑप्शन बन सकता है।
असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 जून 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 16 जुलाई 2025 शाम 5 बजे है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाना होगा। जानिए इस भर्ती से जुड़ी योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और आवेदन प्रक्रिया के बारे में।
इस भर्ती में वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, जिनके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से LLB डिग्री हो। साथ ही, उन्हें एडवोकेट के रूप में कोर्ट में प्रैक्टिस करने का अनुभव या योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा एक जरूरी शर्त ये भी है कि उम्मीदवारों के पास राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर ऑपरेशन का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा इस प्रकार है-
श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क इस तरह से तय किया गया है-