UPSC NDA, CDS II 2025: आवेदन की डेडलाइन बढ़ी, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Published : Jun 18, 2025, 06:03 PM ISTUpdated : Jun 18, 2025, 07:39 PM IST
UPSC NDA CDS 2025 Registration Date Extended

सार

NDA CDS 2025 Registration: UPSC NDA और CDS II 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 जून तक बढ़ा दी गई है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया है  upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPSC NDA CDS 2025 Registration Date Extended: अगर आप भारतीय सेना, नौसेना या वायुसेना में ऑफिसर बनने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने NDA (नेशनल डिफेंस अकादमी) और CDS (कंबाइंड डिफेंस सर्विस) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है। अब इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या सीधे ऑनलाइन पोर्टल upsconline.gov.in के जरिए पूरी की जा सकती है।

UPSC NDA CDS II 2025 के लिए कैसे करें आवेदन?

स्टेप 1: सबसे पहले UPSC के ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं- upsconline.gov.in

स्टेप 2: होमपेज पर 'UPSC NDA & NA, CDS II 2025' के लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3: नए पेज पर रजिस्ट्रेशन करें या लॉगिन करें

स्टेप 4: आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें

स्टेप 5: आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें

स्टेप 6: सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें

NDA परीक्षा क्या है?

NDA यानी नेशनल डिफेंस अकादमी की परीक्षा UPSC साल में दो बार आयोजित करता है। इसमें भारतीय थलसेना (Army), नौसेना (Navy) और वायुसेना (Air Force) में अफसर बनने के लिए युवाओं का चयन किया जाता है। यह परीक्षा अब लड़कों के साथ-साथ लड़कियों के लिए भी खुली है। चयन प्रक्रिया में पहले लिखित परीक्षा होती है और फिर SSB (सर्विस सिलेक्शन बोर्ड) इंटरव्यू और मेडिकल जांच के बाद फाइनल सिलेक्शन होता है।

CDS परीक्षा क्या है?

CDS यानी कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा भी UPSC द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाती है। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए होती है जो भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), भारतीय नौसेना अकादमी (INA), वायुसेना अकादमी (AFA), या ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) में अफसर बनना चाहते हैं। CDS परीक्षा के बाद SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट भी जरूरी होते हैं।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे UPSC की वेबसाइट पर जाकर समय-समय पर नोटिफिकेशन, एडमिट कार्ड, परीक्षा की तारीख और रिजल्ट से जुड़ी अपडेट चेक करते रहें। समय रहते आवेदन करें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए