
एजुकेशन डेस्क। कर्नाटक एसएसएलसी या 10वीं क्लास के सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जाम बोर्ड ने दसवीं क्लास का सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया है। रिजल्ट बोर्ड का अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया गया है। ऐसे में जो भी कैंडिडेट सप्लीमेंट्री एग्जाम में शामिल हुए थे वह ऑफिशियल वेबसाइट sslc.karnataa.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Karnataka SSLC Supplementary Result 2023: 12 जून से 19 जून तक थी परीक्षा
कर्नाटक बोर्ड की ओर से जो स्टूडेंट 10वीं क्लास में कुछ नंबरों से पास नहीं हो सके थे, उनके लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम कराया गया था। बोर्ड की ओर से इस बार प्रदेश भर में कई सेंटर पर 10वीं क्लास के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम 12 से 19 जून तक के लिए कराया गया था।
ये भी पढ़ें. Karnataka Board 10th Result 2023: 10वीं का परिणाम जारी, 83.89 फीसदी उत्तीर्ण...रिजल्ट यहां चेक करें
कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट 2023 मई में घोषित
कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट 2023 पिछले महीने 8 मई को घोषित किया गया था. दसवीं के एग्जाम में इस बार लगभग 8.6 लाख स्टूडेंट पास हुए थे। इस वर्ष 10वीं क्लास का रिजल्ट कुल 83.89 फीसदी रहा। 2022 में दसवीं में कुल 85.63 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे। आज कर्नाटक एसएसएलसी सप्लीमेंट्री रिजल्ट (karnataka sslc supplementary result) जारी किया गया है।
कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट 2023 में चार स्टूडेंट्स ने किया टॉप
कर्नाटक एसएसएलसी एग्जाम 31 मार्च से 15 अप्रैल तक प्रदेश में 3305 सेंटर्स पर आयोजित की गई थी। एग्जाम में 8,35,102 स्टूडेंट शामिल हुए थे जिनमें से 7,00,619 पास हुए थे। इस बार 10वीं में चार टॉपर्स रहे थे। चारों ने 625 में से 625 नंबर हासिल किए थे। टॉप करने वालों में बेंगलुरु की भूमिका पाई, चिक्काबलापुर के यश गौड़ा, बेलगावी की अनुपमा हिरेहोली और विजयपुरा के भीमनगौड़ा पाटिल हैं।
कर्नाटक एसएसएलसी सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2023 ऐसे करें चेक
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi