Byju Crisis: बायजू के सीईओ बोले- कर्मचारी भरोसा रखें, कंपनी मुश्किलों से जल्द उबरेगी

edtech company Byju: एडटेक कंपनी बायजू ने कंपनी में चल रही इंटरनल प्रॉब्लम्स पर सीईओ बायजू रवींद्रन ने कर्मचारियों को जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाने का भरोसा दिलाया।  

 

एजुकेशन डेस्क। बायजू कंपनी में पिछले कई महीनों से काफी उथल-पुथल चल रही है। कंपनी के कई कर्मचारियों ने रिजाइन भी कर दिया है। ऐसे में एडटेक कंपनी बायजू के को-फाउंडक बायजू रवींद्रन ने आज टाउनहाल में आयोजित कार्यक्रम ने कहा कि कंपनी में संकट का दौर चल रहा है लेकिन हम फिर से वापसी करेंगे। कर्मचारी भरोसा रखें जल्द ही कंपनी पहले जैसी स्थिति में आ जाएगी।

Byju company ceo address employee: बायजू रवींद्रन यह माना कि बायजू कंपनी के लिए फिलहाल यह मुश्किलों भरा दौर है। यह साल कंपनी के लिए काफी कठिन रहा है। उन्होंने कहा कि करीब 12 महीनों से कंपनी स्ट्रगल कर रही है, लेकिन एडटेक हमेशा कायम रहेगा और हम सबसे आगे रहेंगे।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. BYJU's layoff: देश की फेमस एजुटेक कंपनी ने की छंटनी, 1000 कर्मचारियों की नौकरी गई

Byju company facing crisis:1 बिलियन जुटाने की कोशिश 
बायजू  के कुछ मौजूदा इनवेस्टर्स की ओर से को-फाउंडर बायजू रवींद्रन से बायजू का कंट्रोल छीनने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में इनवेस्टर्स की इन कोशिशों को रोकने के लिए रवींद्रन 1 बिलियन डॉलर जुटाने के लिए शेयर होल्डर्स से बातचीत कर रहे हैं। बायजू स्टार्टअप जिसकी कीमत कभी 22 बिलियन डॉलर थी, आज उसका रेट जमीन पर आ गया है। कंपनी अपने फाइनेंशियल रिजल्ट दाखिल करने और लोन पर इंटरेस्ट पेमेंट करने की टाइम लिमिट से भी चूक गई है।

ये भी पढ़ें. Oldest company of the World: इस एशियाई देश में है दुनिया की सबसे पुरानी कंपनी, मंदिर बनाने का करती है काम

edtech company Byju: डेलाइट ने कंपनी का ऑडिटर पद छोड़ा
पिछले हफ्ते कंपनी के तीन ग्लोबल इनवेस्टर्स ने बताया कि उनके एजेन्ट्स ने बायजू के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है, जबकि डेलॉइट ने कंपनी के ऑडिटर पद से क्विट कर रहे हैं क्योंकि 2021-22 की फाइनेंशियल डीटेल्स उन्हें नहीं एवलेबल कराई गई है। 

आज टाउनहॉल में सीईओ ने कहा कि कंपनी ने पहले भी कई बड़ी प्रॉब्लम्स का सामना किया है और उससे लड़ते हुए हम आगे बढ़े हैं और सफल हुए हैं। उन्होंने कर्मचारियों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स के साथ एकजुट होने के लिए कहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde