NExT For PG Medical Entrance : मेडिकल स्टूडेंट्स अब पीजी के लिए NEET नहीं NExT देंगे, दो बार होंगे एग्जाम

NExT For PG Medical Entrance: मेडिकल कोर्स कर रहे यूजी के स्टूडेंट्स को पीजी कोर्स करने के लिए अब NEET PG एंट्रेंस नहीं NExT एग्जाम देना होगा। NExT परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी।

 

एजुकेशन डेस्क। नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से मेडिकल कोर्स में पीजी एंट्रेंस को लेकर कुछ बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। मेडिकल कोर्स में पीजी करने के लिए कैंडिडेट्स को नीट पीजी (NEET PG) का एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता था और इसी आधार पर उन्हें पीजी कोर्स में एडमीशन मिलता था। लेकिन अब एनएमसी नीट पीजी को खत्म करने जा रहा है। अब पीजी में एडमीशन के लिए कैंडिडेट को NExT एग्जाम देना होगा। इसी के बेस पर मेडिकल ग्रेजुएट्स को पीजी में एडमीशन मिलेगा।

NExT will organize twice in year: साल में दो बार होगी NExT
नेक्स्ट (NExT) का एग्जाम साल में दो बार आयोजित किया जाएगा। इस बार दिसंबर तक एमबीबीएस कोर्स कंप्लीट करने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए मई 2024 और मई तक कोर्स पूरा करने वाले स्टूडेंट्स के लिए नवंबर में नेक्स्ट परीक्षा आयोजित हो सकती है। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें. NMC Amendments in NEET UG: नीट यूजी कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर, एनएमसी ने नियमों में किए ये बदलाव

NExT For PG Medical Entrance: MBBS स्टूडेंट्स के लिए नेक्स्ट पास करना जरूरी
एमबीबीएस के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए नेक्स्ट परीक्षा पास करना जरूरी है। इस परीक्षा को पास करने के बाद ही उन्हें एमबीबीएस की डिग्री मिलेगी और तभी वे देश में कहीं भी मेडिकल प्रैक्टिस के लिए एलेजिबिल होंगे। 

ये भी पढ़ें. NMC New Proposal: नीट रिजल्ट से पहले NMC का प्रपोजल, कॉमन काउंसलिंग के जरिए सभी मेडिकल कॉलजों में हो एडमीशन

NExT for MBBS students: विदेश से एमबीबीएस करने पर भी नेक्स्ट जरूरी
देश के कई सारे यूथ विदेशों से एमबीबीएस कर रहे हैं। ऐसे में विदेश से एमबीबीएस करने वाले स्टूडेंट्स के लिए भी यहां पर पीजी करने के लिए नेक्स्ट पास करना जरूरी है। इस साल दिसंबर से नेक्स्ट एग्जाम आयोजित किया जा सकता है।

NMC removes neet pg: अब तक नीट पीजी के जरिए एडमीशन
अब तक एमबीबीएस स्टूडेंट्स नीट पीजी एग्जाम के जरिए ही पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमीशन लेते थे। नीट पीजी 2023 के आयोजित हो चुका है। अभी पीजी काउंसलिंग की डेट डिसाइड नहीं हुई है। जुलाई से काउंसलिंग शुरू होन की उम्मीद है।

एम्स आयोजित करेगा नेक्स्ट के लिए मॉक टेस्ट
एम्स ने एनएमसी की ओर से नेक्स्ट (NExT) एग्जाम के लिए मॉक टेस्ट आयोजित कराने की घोषण की है। एमबीबीएस के फाइनल ईयर स्टूडेंट्स एम्स की वेबसाइट पर NEXT.aiimsexam.ac.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह