JKPSC Results 2023: जेकेपीएससी की ओर से असिस्टेंट प्रोफेस भर्ती रिटेन एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क। जम्मू एंड कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में जम्मू एंड कश्मीर के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती एग्जाम में रिटेन एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। एग्जाम में शामिल कैंडिडेट अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर jkpsc.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
JKPSC exam result 2023: तीन जुलाई को इंटरव्यू
जेकेपीएससी में कुल 285 खाली पदों को भरा जाना है। जेकेपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा बीते 25 और 26 मई को आयोजित की गई थी। इसका रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है। ऐसे में एग्जाम का शॉर्ट लिस्ट किए गए कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जेकेपीएससी की ओर से तीन जुलाई को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट जेकेपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। कैंडिडेट इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अपने सारे डॉक्यूमेंट्स को अच्छे से चेक कर रख लें। मांगे गए कोई भी डॉक्यूमेंट कम होने पर इंटरव्यू रद हो सकता है।
ये भी पढ़ें LIC ADO Final Result 2023: एलआईसी एडीओ भर्ती का रिजल्ट जारी, कैंडिडेट यहां से करें डाउनलोड
JKPSC Results 2023: इंटरव्यू में होगा डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन
जेकेपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अटैचमेंट्स में दिए गए डॉक्यूमेंट्स प्रोविजनल होंगे। इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट्स का वैरीफिकेशन किया जाएगा। यदि इंटरव्यू के समय या उसके बाद कैंडिडेट की एज, एक्सपीरियंस और अन्य एलिजिबिलिटी कंडीशंस में कोई अंतर पाया जाता है तो उसे इंटरव्यू में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। कैंडिडेट्स इंटरव्यू में शामिल हो चुका है तो उसके दावेदारी कैंसिल मानी जाएगी।
ये भी पढ़ें. Assam PAT Result 2023: असम पीएटी का रिजल्ट घोषित, कैंडिडेट यहां से करें डाउनलोड
JKPSC Assitant Professor Recruitment Results 2023 ऐसे चेक करें