सार
LIC ADO Final Result 2023 जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट LIC ADO का रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क। लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन की ओर से अप्रेंटिस डेवलेपमेंट ऑफिसर (एडीओ) की परीक्षा दे चुके कैंडिडेट के लिए खुशखबरी है। एलआईसी की ओर से एडीओ परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आधिकारिक वेबसाइट @www.licindia.in पर LIC ADO फाइनल रिजल्ट 2023 अपलोड भी कर दिया है। कैंडिडेट यहां से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
सेलेक्ट कैंडिडेट देंगे इंटरव्यू
एलआईसी एडीओ भर्ती एग्जाम में सफल अभ्यर्थी अब इंटरव्यू प्रोसेस में शामिल होंगे। इससे पूर्व आज जारी परिणाम का रिजल्ट कैंडिडेट अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अन्य जरूरी डीटेल्स भरें और अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें। रिजल्ट LIC एजेंट कैटेगरी, LIC एम्प्लाई कैटेगरी और LIC ओपन मार्केट कैटेगरी के लिए जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें. Rajasthan PTET Result 2023: राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट घोषित, कैंडिडेट यहां देखें direct link
IC ADO Final Result 2023 : कुल 9394 एलआईसी एडीओ पोस्ट खाली
LIC ने अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) की 9394 पदों पर भर्ती के लिए एलआईसी एडीओ फाइनल रिजल्ट (LIC ADO Final Result 2023) घोषित किया है. एडीओ का रिजल्ट 8 कैटेगरी में सभी के लिए अलग-अलग पीडीएफ के रूप में जारी किया गया है जिसमे अंतिम से चुने गए नियुक्ति के लिए योग्य कैंडिडेट की लिस्ट शामिल होगी. रीजनल ऑफिस में एलआईसी एडीओ की फाइनल लिस्ट दे दी गई है।
LIC ADO Final Result 2023 ऐसे करें डाउनलोड
- कैंडिडेट पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट @www.licindia.in पर जाएं।
- अब यहां “करियर” सेक्शन पर जाकर क्लिक करें।
- "एलआईसी एडीओ फाइनल रिजल्ट 2023" के लिंक पर जाकर क्लिक करें।
- कई जोन की लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगी। उस जोन को सेलेक्ट करें जहां से एलआईसी एडीओ पद के लिए अप्लाई किया है।
- जोन चुनने के बाद उसके अंतर्गत जोन की लिस्ट शो करेगी। जिस जोन से आपने अप्लाई किया है किया है उसके अनुसार जोन पर क्लिक करें।
- रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म मौजूद होगा।
- रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड कर प्रिंट भी लेकर रख लें।