UPSC CAPF 2023: यूपीएससी सीएपीएफ एग्जाम क्वालिफाई कर इस कश्मीरी गर्ल ने रचा इतिहास, जानिए कौन हैं ये सिमरन बाला

UPSC CAPF 2023: यूपीएससी सीएपीफ 2023 में इस बार कश्मीर की बेटी ने झंडे गाड़ दिए हैं. कश्मीर की सिमरन बाला ने फर्स्ट अटेम्प्ट में ही परीक्षा में सफलता हासिल कर ली है। वह UPSC CAPF क्वालिफाई करने वाली यूनियन टेरिटरी की पहली वुमन कैंडिडेट बन गईं हैं. 

एजुकेशन डेस्क। जम्मू कश्मीर की सिमरन बाला ने यूपीएससी-2021 एग्जाम में सफलता हासिल कर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही सिमरन यूपीएससी (UPSC) में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) की परीक्षा पास करने वाली यूनियन टेरिटरी की पहली लड़की बन गई हैं. 

UPSC CAPF 2023: कश्मीर जैसे क्षेत्र में जहां लड़कियों की पढ़ाई-लिखाई बेहद मुश्किल होती है, वहां सिमरन ने अपनी मेहनत से यूपीएससी क्वालिफाई कर प्रदेश और परिवार का नाम रोशन किया है। सिमरन ने यूपीएससी सीएपीएफ 2021- में 82वीं रैंक हासिल की है। कुल 151 कैंडिडेट्स ने क्वालिफाई किया है। बीते 2 जून को यूपीएससी सीएपीएफ 2021 का रिजल्ट घोषित किया गया है।

Latest Videos

ये भी पढ़ें UPSC exam 2022 में 56वीं रैंक लाने वाले अर्नव मिश्रा की तैयारियों में काम आया 'श्रीमद्भगवद्गीता' का ज्ञान, ऐसे मिली ‘56 इंच की खुशी’

first kasmir girl crack upsc capf 2023: बॉर्डर एरिया में देखी है क्रॉस फायरिंग
सिमरन बाला का कहना है कि जम्मू-कश्मीर जैसे इलाके से मैं अकेली लड़की हूं जिसने यह एग्जाम पास किया। यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। बॉर्डर एरिया की होने के कारण कई रीजन में मैंने क्रॉस बॉर्डर फायरिंग देखी है। इसके बारे में सुना भी है। इससे मुझे सीएपीएफ ज्वाइन करने के लिए मोटिवेशन मिला ताकि मैं फोर्स ज्वाइन कर बार्डर एरिया में अपनी सर्विस दे सकूं।

असिस्टटेंट कमांडेंट पद पर सेलेक्शन 
कश्मीर की सिमरन बाला का सेलेक्शन सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट की पोस्ट पर हुआ है। सिमरन का कहना है कि उनकी सफलता से परिवार और आसपड़ोस के लोग भी बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि वह पूरी इमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाएंगी।

ये भी पढ़ें UPSC 2022: प्रयागराज की बेटी ने 10वीं क्लास में ही देखा था IAS बनने का सपना, दोस्त और सोशल मीडिया सबसे कर लिया था किनारा

firslt female candidate of kashmir crack upsc: बॉर्डर एरिया से बचपन का नाता 
सिमरन ने बताया कि बॉर्डर एरिया से उनका बचपन से नाता जुड़ा है। उनकी  स्कूली शिक्षा राजौरी जिले के नौशेरा क्षेत्र से हुई है जो कि एलओसी के काफी नजदीक है। यहां के नेशनल पब्लिक स्कूल से उन्होंने 10वीं तक पढ़ाई की है। इसके बाद 11वीं और 12वीं की पढ़ाई जम्मू से की है। इसके बाद गवर्मेंट कॉलेज फॉर वुमन गांधीनगर से ग्रेजुएशन पूरा किया है। 

कश्मीरी गर्ल सिमरन ने फर्स्ट एटेम्प्ट में पाई सक्सेस
कश्मीरी गर्ल सिमरन बाला ने ग्रेजुएन के लास्ट ईयर में ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने फर्स्ट अटेम्प्ट में ही यह एग्जाम क्रैक कर लिया। सिमरन ने बताया कि तीन स्टेप्स में एग्जाम हुए थे। पहले रिटेन हुआ था  औऱ उसके बाद मेडिकल और फिटनेस टेस्ट लिया गया था। यह टेस्ट बीएसएफ हेड क्वार्टर जालंधर में हुआ था। इसे आईटीबीपी ने कंडक्ट कराया था। शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए  22 मई को दिल्ली बुलाए गए थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी