TNPSC 2024 टॉपर कथिर सेल्वी: डिप्टी कलेक्टर बन गई किसान की बेटी, किया स्टेट टॉप

Published : Aug 28, 2025, 05:41 PM IST
Kathir Selvi Deputy Collector Success Story

सार

Kathir Selvi Deputy Collector Success Story: तमिलनाडु के एक किसान की बेटी कथिर सेल्वी ने TNPSC ग्रुप 1 परीक्षा 2024 में राज्यभर में टॉप कर डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल किया है। जानें उनकी संघर्ष से सफलता तक की प्रेरणादायक कहानी।

Kathir Selvi TNPSC Topper Success Story: सपनों को पूरा करने के लिए हिम्मत, धैर्य और लगातार मेहनत चाहिए, यह बात तमिलनाडु की 27 साल की कथिर सेल्वी ने सच कर दिखाया है। एक छोटे से गांव में किसान परिवार में जन्मी यह लड़की तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन (TNPSC) ग्रुप-1 परीक्षा की स्टेट टॉपर बनकर सबके लिए मिसाल बन गई। इस परीक्षा को तमिलनाडु की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी एसपी और असिस्टेंट कमिश्नर जैसे ऊंचे पद इसी एग्जाम से भरे जाते हैं। इस साल 1.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, लेकिन उनमें से सिर्फ 190 का चयन हुआ। सबसे बड़ी बात यह रही कि कथिर सेल्वी ने सिर्फ पास ही नहीं किया, बल्कि पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल कर दिखाया। जानिए कथिर सेल्वी की सफलता की कहानी।

कौन हैं कथिर सेल्वी?

कथिर सेल्वी कडलोर जले के वाझैक्कोलई गांव की रहने वाली हैं। उनके माता-पिता किसान हैं। साल 2019 में ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उन्होंने ठान लिया था कि वह सरकारी नौकरी लेकर लोगों की सेवा करेंगी। लेकिन शुरुआत आसान नहीं रही। पहली बार उन्होंने जब टीएनपीएससी ग्रुप 2 परीक्षा दी, तो वे असफल रहीं। यह असफलता किसी को भी तोड़ सकती थी, लेकिन सेल्वी ने हार नहीं मानी। उन्होंने खुद को और ज्यादा तैयार किया, पढ़ाई का तरीका बदल डाला। उन्होंने रोजाना की पढ़ाई में नियमितता लाई, प्लान बनाकर पढ़ाई शुरू की और अपनी मेहनत से साबित कर दिया कि निरंतर कोशिशें कभी बेकार नहीं जातीं।

माता-पिता बने सबसे बड़े सपोर्टर

सेल्वी कहती हैं कि उनकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ उनके माता-पिता का है। उन्होंने खेती-बाड़ी से होने वाली कमाई से उनकी पढ़ाई का खर्च उठाया और हमेशा हौसला बढ़ाया। खुद सेल्वी का भी कहना है– ये जीत यूं ही नहीं मिली, इसके पीछे सालों की पढ़ाई और असफलताओं को पार करने का साहस है।

कथिर सेल्वी की सफलता पर पूरे गांव में मना जश्न, राज्य में गर्व

जब इसी साल अप्रैल में रिजल्ट आया और सेल्वी ने TNPSC Group 1 2024 परीक्षा में रैंक 1 हासिल किया, तो पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और मिठाइयां बांटीं। वह अब सिर्फ अपने गांव की शान नहीं रहीं, बल्कि तमिलनाडु की हर उस बेटी के लिए प्रेरणा बन गई हैं, जो बड़े सपने देखती है।

ये भी पढ़ें- UPSC Success Story: साधारण किसान की बेटी लॉ छोड़ बनी IAS ऑफिसर, शादी में तोड़ी पुरानी रस्म

कथिर सेल्वी अब तमिलनाडु डिप्टी कलेक्टर

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने हाल ही में उन्हें डिप्टी कलेक्टर पद पर नियुक्त किया है। यह उनके संघर्षों का सही सम्मान है और उनके सार्वजनिक सेवा के सफर की शुरुआत भी। कथिर सेल्वी की कहानी यह सिखाती है कि चाहे आप किसी भी बैकग्राउंड से आते हों, अगर मेहनत और लगन से कोशिश की जाए, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता।

ये भी पढ़ें- UPSC Success Story: मजदूर मां की बेटी, 21 साल की उम्र में यूपीएससी क्रैक कर IPS, फिर IAS बनी दिव्या तंवर

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में भारत ने गूगल पर इन 10 लोगों को किया सबसे ज्यादा सर्च
Sarkari Naukri 2025: UCIL में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, इस दिन तक करें अप्लाई