बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2025: आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या हैं? छात्राओं को कैसे मिलेंगे 50,000 रुपए

Published : Aug 28, 2025, 04:00 PM IST
bihar govt cm kanya utthan yojana bihar

सार

CM Kanya Utthan Yojana Bihar: बिहार की छात्राओं के पास मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि पाने का मौका है। आवेदन ऑनलाइन करना होगा। लास्ट डेट 5 सितंबर है। जानिए इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स कौन-कौन से हैं।

Bihar CM Kanya Utthan Yojana 2025: बिहार की बेटियों के लिए सरकार ने एक शानदार कदम उठाया है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत अब ग्रेजुएशन पास करने वाली छात्राओं को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस योजना का मकसद है कि लड़कियां आगे की पढ़ाई बिना किसी आर्थिक परेशानी के जारी रख सकें और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी उन्हें सहूलियत मिले। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 5 सितंबर है। जानिए कौन सी छात्राएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं और कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी हैं।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आवेदन करने के लिए क्या है जरूरी योग्यता?

इस योजना का फायदा फिलहाल उन छात्राओं को मिलेगा, जिन्होंने 1 अप्रैल 2021 से 31 दिसंबर 2024 के बीच ग्रेजुएशन की परीक्षा पास की है। इसके लिए विभाग ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। तय समय सीमा के अंदर आवेदन करने वाली छात्राओं के डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी और वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद राशि सीधे बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

आवेदन के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए?

इस योजना का लाभ पाने के लिए कुछ जरूरी शर्तें और डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए। जिसमें- छात्रा का बैंक अकाउंट किसी नेशनल बैंक या इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में होना चाहिए। बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे देखें-

  • मैट्रिक, इंटर और ग्रेजुएशन की मार्कशीट्स
  • ग्रेजुएशन पास का एजुकेशन सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • इन सभी डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करते समय विभागीय पोर्टल medhasoft.bihar.gov.in पर अपलोड करना जरूरी है।

ये भी पढ़ें- गणपति बप्पा से सीखें स्टूडेंट लाइफ की 5 बड़ी मैनेजमेंट और सक्सेस टिप्स

क्या है सीएम कन्या उत्थान स्कीम का मकसद?

इस योजना का मकसद छात्राओं को हायर स्टडीज के लिए प्रोत्साहित करना है। इस संबंध में यूनिवर्सिटी की ओर से सभी कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि ग्रेजुएशन पास छात्राओं को जानकारी देकर आवेदन करवाया जाए। प्रशासन की अपील है कि जो भी छात्राएं अब तक आवेदन नहीं कर पाई हैं, वे 5 सितंबर से पहले पोर्टल पर अपना फॉर्म भर दें। तभी उन्हें 50 हजार रुपये की यह राशि मिल सके।

ये भी पढ़ें- गूगल ट्रांसलेट में बड़ा बदलाव: अब यूजर सीख सकेंगे नई-नई भाषाएं, AI बनेगा पर्सनल टीचर

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में भारत ने गूगल पर इन 10 लोगों को किया सबसे ज्यादा सर्च
Sarkari Naukri 2025: UCIL में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, इस दिन तक करें अप्लाई