
NEET PG AIQ Merit List 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) ने NEET PG 2025 की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। यह लिस्ट उन उम्मीदवारों के लिए है जो MD, MS, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, पोस्ट MBBS DNB, DrNB और NBEMS डिप्लोमा कोर्स में 50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीट्स पर एडमिशन लेना चाहते हैं। अब जो भी स्टूडेंट इस मेरिट लिस्ट में शामिल हैं, वे आगे होने वाली काउंसलिंग में भाग ले पाएंगे। लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को natboard.edu.in वेबसाइट पर जाना होगा। मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया गया है-
NEET PG Result 2025 AIQ Merit List Link
NEET PG 2025 की परीक्षा 3 अगस्त को आयोजित की गई थी और इसका रिजल्ट 19 अगस्त को घोषित कर दिया गया था। अब NBEMS ने आधिकारिक तौर पर AIQ मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इसमें हर उम्मीदवार का रोल नंबर, एप्लिकेशन आईडी, कैटेगरी, NEET PG स्कोर, ऑल इंडिया रैंक और कैटेगरी-वाइज रैंक दी गई है।
NBEMS ने साफ किया है कि नीट पीजी स्टेट कोटा की मेरिट लिस्ट राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा बनाई जाएगी। इसके लिए उनकी अपनी एलिजिबिलिटी, गाइडलाइंस, रेगुलेशन और रिजर्वेशन पॉलिसी लागू होगी।
रिजल्ट के साथ ही NBEMS ने कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए थे। जिन उम्मीदवारों ने उतने या उससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं, वे ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग में हिस्सा लेने के योग्य होंगे। यह काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) द्वारा आयोजित की जाएगी। जिसका शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया 5 सितंबर या उसके बाद शुरू होने की संभावना है।
NBEMS ने बताया है कि AIQ स्कोरकार्ड 5 सितंबर के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। यह स्कोरकार्ड केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा जो काउंसलिंग के लिए एलिजिबल होंगे। खास बात यह है कि यह स्कोरकार्ड उम्मीदवार 6 महीने तक डाउनलोड कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- देश के टॉप 5 AIIMS कौन से हैं? जहां कम खर्च में कर सकते हैं MBBS
उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड में ये डिटेल्स दी जाएंगी-
यह पूरा प्रोसेस अब AIQ काउंसलिंग से जुड़ा है, इसलिए जिनका नाम लिस्ट में है, वे 5 सितंबर के बाद स्कोरकार्ड डाउनलोड करके MCC काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- विदेश से MBBS करने के बाद भारत में डॉक्टर कैसे बनें? जानिए पूरी प्रक्रिया