आकाश अंबानी ने खुलासा किया कि Jio 'भारत GPT' कार्यक्रम के लॉन्च के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे के साथ सहयोग कर रहा है।
रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बुधवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-बॉम्बे (आईआईटी-बी) में टेकफेस्ट को संबोधित किया। बातचीत के दौरान उन्होंने आईआईटी बॉम्बे के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों के बारे में जानकारी शेयर करते हुए बताया कि वहां रहना उनकी बकेट लिस्ट का हिस्सा था। उन्होंने अपने पिता मुकेश अंबानी की उस प्रतिक्रिया के बारे में भी बताया जब उन्हें पता चला कि उन्हें आईआईटी-बी में बोलने का निमंत्रण मिला है।
ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स ग्रेजुएट हैं आकाश अंबानी
आकाश अंबानी ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट में ग्रेजुएट हैं।उन्होंने कहा, आईआईटी बॉम्बे में रहना मेरी बकेट लिस्ट का हिस्सा है। मेरे पिता हमेशा चाहते थे कि मैं एक इंजीनियर बनूं। लेकिन मैं एक इंजीनियर नहीं हूं। ऐसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में आमंत्रित किया जाना है एक सम्मान की बात है। वास्तव में मेरे पिता को विश्वास नहीं हो रहा था कि मैं यहां आकर बोलूंगा, इसलिए उन्होंने मेरी पत्नी श्लोका को भेजा।
भारत GPT लॉन्च पर चल रहा काम
आकाश अंबानी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के परिवर्तनकारी प्रभाव पर चर्चा की और इनोवेशन के माध्यम से भारत के गौरव में योगदान देने के लिए जियो की पहल पर प्रकाश डाला। उन्होंने खुलासा किया कि Jio 'भारत GPT' कार्यक्रम के लॉन्च के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे के साथ सहयोग कर रहा है।
एआई के प्रभाव पर चर्चा, बताया प्लान
विभिन्न क्षेत्रों पर एआई के प्रभाव पर चर्चा करते हुए अंबानी ने कहा कि कंपनी एआई को संगठन के भीतर वर्टिकल और सभी क्षेत्रों में होरिजेंटल रूप से इंटीग्रेटेड करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने मीडिया, कमर्शियल, कम्युनिकेशन और डिवाइसेज जैसे क्षेत्रों में एआई-फोकस्ड प्रोडक्ट और सर्विसेज को लॉन्च करने की योजना के बारे में जानकारी दी।
ये भी पढ़ें
सुधा मूर्ति छोटे शहर की वह लड़की, जिसने महिलाओं के लिए तय सीमाएं लांघी