Kanshi Ram Jayanti : 20 साल में BSc की डिग्री, DRDO में सरकारी नौकरी, कहानी बसपा संस्थापक कांशीराम की

कांशीराम जब 22 साल के थे, तभी उनकी सरकारी नौकरी डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) में लग गई थी। 6 साल नौकरी करने के बाद उन्होंने रिजाइन कर दिया और अपनी अलग राह बना ली।

Satyam Bhardwaj | Published : Mar 14, 2023 3:02 PM IST

करियर डेस्क : बसपा संस्थापक कांशीराम की आज जयंती (Kanshi Ram Jayanti 2023) है। कांशीराम ने दलित राजनीति की अगुवाई की. दलितों की आवाज बनकर ओबीसी और अल्पसंख्यक समाज के वैचारिक नेताओं को साथ लाकर बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की।1993 में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर बीएसपी ने यूपी में सरकार बनाई और यहीं से बसपा का जनाधार मजबूत हुआ और मजबूत हुए कांशीराम। कांशीराम बीएससी में ग्रेजुएट थे और 22 साल में ही उनकी सरकारी नौकरी लग गई थी। आइए जानते हैं कांशीराम की लाइफ से जुड़े फैक्ट्स..

 

Share this article
click me!