MP Patwari Exam 2023 : एग्जाम से पहले नोट कर लें 8 पॉइंट्स, भूलकर भी न करें ऐसी गलती

Published : Mar 14, 2023, 06:05 PM IST
people prepare for exam

सार

एमपी पटवारी एग्जाम 15 मार्च, 2023 से शुरू होने जा रहा है। परीक्षा से पहले बोर्ड ने कुछ गाइडलाइन जारी की है। कैंडिडेट्स को सलाह दी गई है कि वे एग्जाम सेंटर जाने से पहले इनका पूरी तरह पालन करें।

करियर डेस्क : मध्यप्रदेश में सरकारी विभागों में ग्रुप 2 और सब-ग्रुप 4 के तहत पटवारी और अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 9,000 से ज्यादा पदों को भरने के लिए बुधवार 15 मार्च, 2023 से पहले फेज में संयुक्त भर्ती परीक्षा (MP Patwari Exam 2023 ) होने जा रही है। अगर आप भी इस एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं तो बोर्ड की गाइडलाइन को अच्छी तरह से पढ़कर ही परीक्षा देने जाएं, क्योंकि आपकी एक गलती आपको एग्जाम से बाहर कर सकती है। आपको परीक्षा में बैठने से रोक दिया जा सकता है।

एग्जाम से पहले नोट कर लें 8 पॉइंट्स

  • आपके एडमिट कार्ड में जो शिफ्ट टाइमिंग दी गई है, उससे एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंचें।
  • कैंडिडेट्स के पास काला बॉल पेन, एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और एक फोटो आईडी होनी चाहिए।
  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, रफ पेपर, इलेक्ट्रॉनिक स्मार्टवॉच लेकर एग्जाम सेंटर न जाएं।
  • अगर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिग गैजेट्स कैंडिडेट्स के पास पाया जाता है, तो उन्हें एग्जाम से बाहर कर दिया जाएगा।
  • किसी भी तरह की प्रतिबंधित सामग्री पाए जाने पर कैंडिडेट अगर उसे देने से मना करता है, उसे खुद खत्म करता है तो यह भी रुल्स के खिलाफ माना जाएगा।
  • एग्जाम हॉल में चिल्लाना, बोलना, कानाफूसी करना, इशारे करना और दूसरे उम्मीदवारों से किसी भी तरह का संपर्क करना UFM (Unfair Means) माना जाएगा।
  • नकल से संबंधित किसी भी डॉक्यूमेंट्स पर साइन करने से मना करना, सक्षम अधिकारी के निर्देशों की अवज्ञा करना UFM की श्रेणी में आएगा।
  • परीक्षा करा रहे कर्मचारियों को परेशान करना, धमकाना और शारीरिक चोट पहुंचाना UFM कैटेगरी में ही आएगा।

वैकेंसी डिटेल्स़

कुल पद - 9073

डायरेक्ट भर्ती - 8,661 पद

बैकलॉग से भर्ती - 328 पद

संविदा आधार पर भर्ती - 84 पद

इसे भी पढ़ें

NEET PG Result 2023 : इस दिन खत्म होगा 2 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार, जानें कब आ रहा नीट पीजी का रिजल्ट

 

खुशखबरी : डाक विभाग में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, सैलरी 63,000 तक

 

PREV

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए