KVS Admission 2024: केन्द्रीय विद्यालय क्लास 1 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 15 अप्रैल, Direct Link से करें अप्लाई

Published : Apr 03, 2024, 11:45 AM IST
KVS Admission 2024

सार

कक्षा 1 के लिए केवीएस एडमिशन 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अप्रैल, 2024 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक और जरूरी डिटेल नीचे चेक करें।

KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 1 अप्रैल, 2024 से कक्षा 1 के लिए केवीएस एडमिशन 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो माता-पिता या अभिभावक केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsagathan.nic.in पर एक्टिव लिंक के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर भी चेक किया जा सकता है।

कक्षा 2 और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 10 अप्रैल

कक्षा 11 को छोड़कर कक्षा 2 और उससे ऊपर की कक्षाओं में रजिस्ट्रेशन भी 1 अप्रैल से शुरू हो गये हैं और 10 अप्रैल, 2024 को समाप्त होगा। कक्षा-2 और उससे ऊपर की कक्षाओं में नए प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन केवल तभी स्वीकार किया जाएगा, जब संबंधित केवी में रिक्ति मौजूद हो।

Direct link to register for KVS Class 1

KVS Admission 2024 Official Schedule Here

KVS Admission 2024 Class 2 and Above Check Notice here

कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 15 अप्रैल, लिस्ट इन दिन

कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2024 शाम ​​5 बजे तक है। चयनित और प्रतीक्षासूची वाले रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की पहली प्रोविजनल लिस्ट 19 अप्रैल, 2024 को जारी की जाएगी। दूसरी प्रोविजनल लिस्ट 29 अप्रैल, 2024 को उपलब्ध होगी। और तीसरी प्रोविजनल लिस्ट 8 मई 2024 को उपलब्ध होगी। कक्षा 2 से आगे की लिस्ट 15 अप्रैल को जारी होगी और एडमिशन प्रक्रिया 16 अप्रैल से 29 अप्रैल, 2024 तक आयोजित किया जाएगा।

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

ऑफिशियल कार्यक्रम के अनुसार, यदि ऑनलाइन मोड में पर्याप्त आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं, तो आरटीई प्रावधान, एससी, एसटी और ओबीसी (एनसीएल) के तहत प्रवेश के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की दूसरी नोटिफिकेशन की विस्तारित तिथि 8 मई से शुरू होगी और 15 मई 2024 को समाप्त होगी।

पात्रता मापदंड

कक्षा 1: जिस शैक्षणिक वर्ष में एडमिशन मांगा गया है उस शैक्षणिक वर्ष में 31 मार्च तक कक्षा I के लिए बच्चे की आयु 6 वर्ष होनी चाहिए (1 अप्रैल को जन्म लेने वाले बच्चे पर भी विचार किया जाना चाहिए।) अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 खत्म, जानिए कब आयेगा रिजल्ट?

शेफ बनने से पहले ऐसी थी कुणाल कपूर की लाइफ, आज हर किचन पर चलता है राज

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Best Law Colleges in india: देखें देश के टॉप 10 लॉ कॉलेज की लिस्ट, यहां एडमिशन मिलना मतलब करियर सेट
CLAT Result 2026 जारी, यूजी में बेंगलुरु और पीजी कैटेगरी में दिल्ली आगे, जानिए टॉप स्कोर