Hindi

मां संग किचन में किए खूब प्रयोग, फिर होटल मैनजमेंट, बने शेफ कुणाल कपूर

Hindi

कौन हैं शेफ कुणाल कपूर?

कुणाल कपूर एक प्रसिद्ध भारतीय शेफ और रेस्तरां मालिक हैं। कई महत्वाकांक्षी शेफ के लिए प्रेरणा हैं। साधारण शुरुआत से लेकर पाक कला की दुनिया में घरेलू नाम बनने तक उनकी जर्नी खास है।

Image credits: social media
Hindi

पंजाबी परिवार में जन्म

कुणाल कपूर का जन्म 18 सितंबर 1979 को नई दिल्ली, भारत में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। अपने पिता और दादा से प्रेरित होकर कपूर को छोटी उम्र से ही खाना पकाने का शौक हो गया था।

Image credits: social media
Hindi

कुकिंग स्किल्स सीखने में परिवार का मिला पूरा सपोर्ट

उनके परिवार के सपोर्ट ने उनकी कुकिंग स्किल्स और आकांक्षाओं को बढ़ावा दिया, जिससे उनकी भविष्य की सफलता की नींव पड़ी।आज वे हर घर के किचन में अपने स्वादिष्ट डिशेज के साथ राज करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

होटल मैनेजमेंट की डिग्री

शेफ कुणाल कपूर ने नई दिल्ली के प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट से होटल मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की। इससे पहले कॉमर्स में ग्रेजुएशन और स्कूली पढ़ाई सेंट फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल से पूरी की।

Image credits: social media
Hindi

मास्टरशेफ इंडिया में जज के तौर पर आये नजर

पाक कला के फॉर्मल एजुकेशन के साथ उन्होंने अपनी जर्नी शुरू की। विभिन्न प्लेटफार्मों पर पाक कला का प्रदर्शन किया। मास्टरशेफ इंडिया जैसे पॉपुलर शो में जज के रूप में बड़ी पहचान मिली।

Image credits: social media
Hindi

1 बेटे के पिता

शेफ कुणाल कपूर की पत्नी का नाम एकता कपूर है। अलग हो चुके इस जोड़े की शादी अप्रैल 2008 में हुई और 2012 में उनके एक बेटे रणबीर कपूर का जन्म हुआ। कुल संपत्ति करीब 34 करोड़ रु है।

Image credits: social media
Hindi

शेफ कुणाल कपूर को मिल चुका है गोल्डन शेफ हैट अवार्ड

उन्होंने कई कुकबुक लिखे हैं। इंडियन फेडरेशन ऑफ कलिनरी एसोसिएशन द्वारा भारत में सर्वश्रेष्ठ युवा शेफ के रूप में मान्यता दी गई है। गोल्डन शेफ हैट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

Image credits: social media

अरविंद केजरीवाल के आईआईटियन बच्चे, क्या करते हैं पुलकित और हर्षिता

अरविंद केजरीवाल से ज्यादा टैलेंटेड पत्नी, सुनीता केजरीवाल पूर्व IRS

12वीं के बाद बिना NEET कर सकते हैं ये मेडिकल कोर्स, लाखों में कमाई

बैंकिंग छोड़ फाल्गुनी नायर ने 50 की उम्र में बनाया 35000 Cr का ब्रांड