Hindi

बैंकिंग छोड़ फाल्गुनी नायर ने 50 की उम्र में बनाया 35000 Cr का ब्रांड

Hindi

कौन है फाल्गुनी नायर?

फाल्गुनी नायर नायका की फाउंडर और सीईओ हैं। 19 फरवरी 1963 को मुंबई में जन्मी फाल्गुनी नायर का पालन-पोषण एक गुजराती परिवार में हुआ। नायका की मार्केट वैल्यू रु 35,000 Cr है।

Image credits: social media
Hindi

IIM अहमदाबाद से मास्टर्स की पढ़ाई

फाल्गुनी नायर ने सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। बाद में उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद से मास्टर की पढ़ाई की।

Image credits: social media
Hindi

संजय नायर से शादी

कॉलेज के दौरान उनकी मुलाकात संजय नायर से हुई, जो कोह्लबर्ग क्राविस रॉबर्ट्स इंडिया के सीईओ हैं। दोनों ने 1987 में शादी कर ली। उनके दो बच्चे अद्वैत नायर और अंचित नायर हैं।

Image credits: social media
Hindi

बिजनेस में टॉप पोजिशन पर हैं अद्वैत और अर्चित

उनके बच्चे वर्तमान में अपनी मां के बिजनेस में टॉप पोजिशन पर हैं। जहां बेटी अद्वैत नायका फैशन की सीईओ हैं, वहीं अर्चित रिटेल और ई-कॉमर्स बिजनेस के प्रमुख हैं।

Image credits: social media
Hindi

नायका की शुरुआत

2009 में 46 साल की उम्र में फाल्गुनी ने एक कंपनी शुरू करने की इच्छा जताई। 2011 में उनके मन में कुछ विचार आए, जिनमें मल्टी-ब्रांड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्थापित करना भी शामिल था।

Image credits: social media
Hindi

बिजनेस के लिए छोड़ दी 20 साल पूरानी नौकरी

फाल्गुनी नायर के बिजनेस की राह आसान नहीं थी। इसके लिए उन्हें कोटक महिंद्रा ग्रुप में मैनेजिंग डायरेक्टर की जॉब छोड़ने का रिस्क उठाना पड़ा। जहां वह 20 सालों से नौकरी कर रही थीं।

Image credits: social media
Hindi

2012 में रिटेल स्टोर की स्थापना

2012 में उन्होंने आधिकारिक तौर पर रिटेल स्टोर की स्थापना की और इसका नाम नायका रखा। फाल्गुनी नायर के उद्यमी के रूप में करियर की शुरुआत में नायका न तो लोकप्रिय थी और न ही आकर्षक। 

Image credits: social media
Hindi

कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा

शुरुआत में कई चुनौतियां आईं। वेबसाइट अनुमान से अधिक बार क्रैश हो जाती थी और जब भी उन्हें 100 ऑर्डर मिलते थे, तो पूरा सिस्टम बंद हो जाता था। लेकिन अब नायका ग्लोबल हो गया चुका है।

Image credits: social media
Hindi

फाल्गुनी नायर की कुल संपत्ति

फाल्गुनी नायर की कुल संपत्ति लगभग रु। 32,951.71 करोड़ है। ब्यूटी और लाइफस्टाइल रिटेल कंपनी नायका के भारत के 30 शहरों में 70 से अधिक रिटेल स्टोर हैं।

Image Credits: social media