Hindi

15 Cr का शानदार घर, लग्जरी कारें, ऐसी है अनुपम मित्तल की लाइफ, एजुकेशन

Hindi

अनुपम मित्तल जीते हैं शानदार लाइफ

अनुपम मित्तल इंडियन ऑनलाइन वेडिंग सर्विस Shaadi.com के फाउंडर और सीईओ और साथ ही रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के जज भी हैं, जो अक्सर सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

अनुपमा मित्तल के पास कई महंगी चीजें

महंगी खरीदारी से लेकर दुनिया भर के कई देशों की यात्रा तक, अनुपम मित्तल एक किंग साइज लाइफ जीते हैं। उनकी कुछ लग्जरी संपत्तियों में एलवी, प्रादा, गुच्ची और अन्य कई चीजें शामिल हैं।

Image credits: social media
Hindi

हाई-एंड कार कलेक्शन

शार्क टैंक इंडिया 3 जज के पास एक नहीं बल्कि कई शानदार और हाई-एंड कारें हैं। उनके जिसमें कुछ लेम्बोर्गिनी, ऑडी, मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्ल्यू शामिल हैं।

Image credits: social media
Hindi

15 करोड़ का घर

अनुपम मित्तल अपनी पत्नी और बेटी के साथ दक्षिण मुंबई के कफ परेड में एक शानदार 6 बीएचके अपार्टमेंट में रहते हैं। उनके घर की अनुमानित कीमत 15 करोड़ रुपये है।

Image credits: social media
Hindi

बोस्टन विश्वविद्यालय से एमबीए

अनुपम मित्तल ने मुंबई से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। बोस्टन विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री भी हासिल की और ऑपरेशन एंड स्ट्रेटजिक मैनेजमेंट में एमबीए किया। 

Image credits: social media
Hindi

Shadi.com की शुरुआत

उन्होंने साल 2000 में भारत के ऑनलाइन वेडिंग सर्विस Shadi.com की शुरूआत की और कुछ ही वर्षों में इसे बड़ी सफलता दिलाई।

Image credits: social medai
Hindi

अनुपम मित्तल की कुल संपत्ति 185 करोड़

अनुपम मित्तल की कुल संपत्ति  2024 में 185 करोड़ है। शार्क टैंक इंडिया जज की प्रसिद्धि और धन का सोर्स उनका बिजनेस, स्ट्रेटजिक इनवेस्टमेंट, टेलीविजन शो समेत अन्य बहुत कुछ है।

Image credits: social media
Hindi

200 से अधिक स्टार्ट-अप में इनवेस्टमेंट

बिजनेसमैन होने के साथ-साथ अनुपम एक इनवेस्टर भी हैं। उनका अधिकांश इनवेस्टमेंट स्टार्ट-अप में है। अनुपम ने 200 से अधिक स्टार्ट-अप उद्यमों में निवेश किया है।

Image credits: social media
Hindi

अनुपम मित्तल की शादी आंचल कुमार से, एक बेटी

कई सालों तक डेटिंग करने के बाद, 2013 में अनुपम मित्तल ने आंचल कुमार से शादी की। 4 जुलाई 2013 को अनुपम ने आंचल से जयपुर में शादी की थी। दंपति की एक बेटी है।

Image credits: social media

करोड़ों का घर, शानदार कारें, जानिए विनीता सिंह की लाइफस्टाइल, करियर

पार्ट टाइम नौकरी देकर स्कैमर ने महिला से ठग लिये 4 लाख रु, जानिए कैसे

TCS में बीटेक, बीई कैंडिडेट्स के लिए नौकरी, सैलरी 11 लाख से ज्यादा

2 स्टार्टअप फेलियर के बाद विनीता सिंह ने बनाई 4000 Cr की कंपनी, जानिए