Education

करोड़ों का घर, शानदार कारें, जानिए विनीता सिंह की लाइफस्टाइल, करियर

Image credits: socail media

विनीता सिंह कौन हैं?

विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक्स की फाउंडर और सीईओ हैं। शार्क टैंक इंडिया में इंनवेस्टर्स के पैनल में एक प्रमुख मेंबर भी हैं। मुंबई में अपनी फैमिली के साथ शानदार लाइफ जीती हैं।

Image credits: social media

कौशिक मुखर्जी से शादी

विनीता सिंह की शादी कौशिक मुखर्जी से हुई है, जो शुगर कॉस्मेटिक के को फाउंडर और सीओओ भी हैं। दोनों की मुलाकात आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए करने के दौरान हुई।

Image credits: social media

विनीता सिंह एजुकेशन

विनीता सिंह ने 2001 में दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर.के. पुरम से स्कूली शिक्षा पूरी की। IIT मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और फिर IIM अहमदाबाद से MBA की डिग्री ली।

Image credits: social media

पहले दो स्टार्टअप में नहीं मिली खास सफलता

शुगर कॉस्मेटिक्स से पहले विनीता ने 2 स्टार्टअप में कदम रखा। पहला क्वेटजल। दूसरा फैब-बैग, जो सब्सक्रिप्शन मॉडल पर काम करता था और कस्टमर को मंथली ब्यूटी प्रोडक्ट प्रदान करता था।

Image credits: social media

शार्क टैंक इंडिया में इनवेस्टमेंट

रिपोर्टों के अनुसार विनीता सिंह ने अकेले दूसरे सीजन में 15 से अधिक स्टार्टअप्स में 10 करोड़ रुपये से अधिक इनवेस्ट किया और पहले सीजन में उन्होंने लगभग 1 करोड़ रुपये इनवेस्ट किये।

Image credits: social media

विनीता सिंह की कुल संपत्ति

विनीता सिंह की कुल संपत्ति करीब 300 करोड़ है। उन्होंने अपने पति कौशिक मुखर्जी के साथ मिलकर 2015 में शुगर कॉस्मेटिक्स की स्थापना की, जिसकी मार्केट वैल्यू लगभग 4,100 करोड़ रुपये है।

Image credits: social media

शानदार कार कलेक्शन

विनीता सिंह के पास शानदार कार कलेक्शन है। जिसमें 1.29 करोड़ की मर्सिडीज-बेंज जीएलएस, 88 लाख की मर्सिडीज-बेंज ई क्लास, 30.45 लाख की एक स्कोडा ऑक्टेविया, 98.50 लाख की वोल्वो XC90 है।

Image credits: social media

मुंबई में आलीशान फ्लैट

मुंबई के पवई इलाके में विनीता सिंह का आलीशान फ्लैट है। जहां वह परिवार के साथ रहती हैं। रिपोर्ट के अनुसार पवई में इस प्रॉपर्टी की कीमत औसतन 75,000 रुपये प्रति वर्गफुट तक महंगी है।

Image credits: social media

दो बच्चे विक्रांत मुखर्जी और रणवीर मुखर्जी

विनीता सिंह सबसे सफल एंटरप्रेन्योर में से एक है। कंपनी अब भारत भर के 130 से अधिक शहरों में 2,500 से अधिक आउटलेट्स पर उपलब्ध है। उनके दो बच्चे विक्रांत मुखर्जी और रणवीर मुखर्जी हैं।

Image credits: social media