आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग सेगमेंट्स में चैटबॉट डेवलपर, प्रॉम्प्ट इंजीनियर, AI एथिक्स स्पेशलिस्ट,रोबोटिक्स इंजीनियर जैसे ऊंचे पदों समेत दर्जन भर नई नौकरियां समाने आई हैं।
AI और ML प्रोफाइल वालों को जबरदस्त सैलरी के साथ नौकरियों पर रखा जा रहा है। ऐसे में वैसे लोग जो एआई को खतरा मान रहे थे उनके लिए अब इस फील्ड में मौका ही मौका है।
स्टाफिंग फर्म रैंडस्टैड के अनुसार अब AI और ML से जुड़ी नौकरियों में हर साल 30 फीसदी का इजाफा हो रहा है, जबकि बाकी डिजिटल स्किल्स के डिमांड की बात करें तो दोगुनी से भी कब स्पीड है।
अब भारत में वैसे सेंटर्स जो मूल कंपनियों को डिजिटल बनाने में मदद कर रहे हैं वे AI और ML से जुड़ी नौकरियों के लिए एक्सपर्ट को हायर कर रहे हैं। क्योंकि इसमें AI और ML का अहम रोल है।
AI और मशीन लर्निंग एक्सपर्ट्स की सैलरी बहुत अच्छी है। जिसमें प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां सबसे ज्यादा सैलरी दे रही हैं। सैलरी इंक्रीमेंट भी डबल तक है।
IT सर्विसेज से जुड़ी कंपनियों में 0 से 5 साल तक के एक्सपीरिएंस वाले AI और ML प्रोफेशनल्स को 14 से 18 लाख रुपये सैलरी मिल रही है। जबकि डिजिटल सेक्टर में 8 से 22 लाख रुपये तक ही है।
प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों में AI एक्सपर्ट को 22 से 26 लाख तक सैलरी मिल रही है। 10 से 15 साल के अनुभव वाले AI और ML एक्सपर्ट्स को 44 से 96 लाख रुपये तक सैलरी मिल रही है।
डिजिटल और AI-ML के सैलरी इंक्रीमेंट की बात करें तो डिजिटल में 9% जबकि AI-ML सेगमेंट में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है वहीं कुछ में तो 50 प्रतिशत तक की व़द्धि मिल रही है।
नये AI जॉब प्रोफाइल में चैटबॉट डेवलपर, प्रॉम्प्ट इंजीनियर, AI एथिक्स स्पेशलिस्ट, रोबोटिक्स इंजीनियर, एजुकेशन सेक्टर में AI सिलेबस डेवलपर, AI लर्निंग आर्किटेक्ट जैसे प्रोफाइल्स हैं।