Hindi

AI एक्सपर्ट की जबरदस्त डिमांड, हाई सैलरी और दर्जन भर नये जॉब प्रोफाइल

Hindi

AI में नौकरियों की बहार

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग सेगमेंट्स में चैटबॉट डेवलपर, प्रॉम्प्ट इंजीनियर, AI एथिक्स स्पेशलिस्ट,रोबोटिक्स इंजीनियर जैसे ऊंचे पदों समेत दर्जन भर नई नौकरियां समाने आई हैं।

Image credits: social media
Hindi

AI और ML प्रोफाइल वालों के पास मौके ही मौके

AI और ML प्रोफाइल वालों को जबरदस्त सैलरी के साथ नौकरियों पर रखा जा रहा है। ऐसे में वैसे लोग जो एआई को खतरा मान रहे थे उनके लिए अब इस फील्ड में मौका ही मौका है।

Image credits: social media
Hindi

AI एक्सपर्ट्स की डिमांड में हर साल 30 प्रतिशत इजाफा

स्टाफिंग फर्म रैंडस्टैड के अनुसार अब AI और ML से जुड़ी नौकरियों में हर साल 30 फीसदी का इजाफा हो रहा है, जबकि बाकी डिजिटल स्किल्स के डिमांड की बात करें तो दोगुनी से भी कब स्पीड है।

Image credits: social media
Hindi

कंपनियों को डिजिटल बनाने में मदद कर रहे AI और ML एक्सपर्ट

अब भारत में वैसे सेंटर्स जो मूल कंपनियों को डिजिटल बनाने में मदद कर रहे हैं वे AI और ML से जुड़ी नौकरियों के लिए एक्सपर्ट को हायर कर रहे हैं। क्योंकि इसमें  AI और ML का अहम रोल है।

Image credits: social media
Hindi

प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों में सबसे ज्यादा सैलरी

AI और मशीन लर्निंग एक्सपर्ट्स की सैलरी बहुत अच्छी है। जिसमें प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां सबसे ज्यादा सैलरी दे रही हैं। सैलरी इंक्रीमेंट भी डबल तक है।

Image credits: social media
Hindi

आईटी सर्विसेज से जुड़ी कंपनियों में AI और ML प्रोफेशनल्स की सैलरी

IT सर्विसेज से जुड़ी कंपनियों में 0 से 5 साल तक के एक्सपीरिएंस वाले AI और ML प्रोफेशनल्स को 14 से 18 लाख रुपये सैलरी मिल रही है। जबकि डिजिटल सेक्टर में 8 से 22 लाख रुपये तक ही है।

Image credits: social media
Hindi

प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों में AI और ML एक्सपर्ट्स की सैलरी

प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों में AI एक्सपर्ट को 22 से 26 लाख तक सैलरी मिल रही है। 10 से 15 साल के अनुभव वाले AI और ML एक्सपर्ट्स को 44 से 96 लाख रुपये तक  सैलरी मिल रही है।

Image credits: social media
Hindi

50 प्रतिशत तक सैलरी इंक्रीमेंट

डिजिटल और AI-ML के सैलरी इंक्रीमेंट की बात करें तो डिजिटल में 9%  जबकि AI-ML सेगमेंट में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है वहीं कुछ में तो 50 प्रतिशत तक की व़द्धि मिल रही है।

Image credits: social media
Hindi

नये AI जॉब प्रोफाइल में ये

नये AI जॉब प्रोफाइल में चैटबॉट डेवलपर, प्रॉम्प्ट इंजीनियर, AI एथिक्स स्पेशलिस्ट, रोबोटिक्स इंजीनियर, एजुकेशन सेक्टर में AI सिलेबस डेवलपर, AI लर्निंग आर्किटेक्ट जैसे प्रोफाइल्स हैं।

Image credits: social media

क्रिकेटर बनना था माफिया कैसे बना मुख्तार अंसारी, जानिए कितनी की पढ़ाई

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कब आयेगा, आज या कल? कैसे चेक करें?

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट SMS से कैसे चेक करें, जानिए तरीका

शेयर मार्केट में पैसे गंवा दिवालिया हुए अमित जैन,आज 10000 Cr की कंपनी