अमित जैन कारदेखो ग्रुप के को फाउंडर और सीईओ हैं, जो भारत की एक प्रमुख ऑटोटेक कंपनी है, जिसने 2021 में 1.2 बिलियन डॉलर वैल्यू के साथ यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल किया है।
अमित जैन का जन्म 12 नवंबर 1976 को जयपुर में हुआ था। अमित के पिता आरबीआई में अधिकारी थे। उनका ज्वैलरी का फैमिली बिजनस भी था। अमित जैन और उनके भाई अलग-अलग कंपनियों में जॉब करते थे।
अमित जैन ने IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग की है। उन्होंने टीसीएस में एक साल तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम किया। अमेरिका के ट्रिलॉजी नामक बहुराष्ट्रीय कंपनी में लगभग 7 साल बिताए।
पिता की तबीयत खराब हुई तो अमित जैन और उनके भाई जॉब छोड़ घर आ गए। अमित जैन और उनके भाई ने शेयर मार्केट में एक समय करीब 1.5 करोड़ रुपये गंवा दिए थे। वे दिवालिया तक हो गए थे।
करोड़ों रुपये हाथ से निकल गये लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 2007 में अमित ने अपने भाई अनुराग जैन के साथ एक टेक्नोलॉजी इंटरप्राइज, गिर्नारसॉफ्ट की सह-स्थापना की।
कार लवर अमित जैन ने 2008 में ऑटो एक्सपो में भाग लिया, यहां सीमित प्रोडक्ट इंफॉर्मेशन से उन्हें निराशा हुए। जिसने उन्हें कारदेखो ग्रुप स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।
आज अमित जैन की नेट वर्थ 3 हजार करोड़ रुपये है। आज उनकी कंपनी की वैल्युएशन 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है। अमित जैन रतन टाटा को अपनी प्रेरणा और मेंटर मानते हैं।