शेयर मार्केट में पैसे गंवा दिवालिया हुए अमित जैन,आज 10000 Cr की कंपनी
Education Mar 28 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
अमित जैन कारदेखो ग्रुप के को फाउंडर और सीईओ
अमित जैन कारदेखो ग्रुप के को फाउंडर और सीईओ हैं, जो भारत की एक प्रमुख ऑटोटेक कंपनी है, जिसने 2021 में 1.2 बिलियन डॉलर वैल्यू के साथ यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल किया है।
Image credits: social media
Hindi
आरबीआई ऑफिसर थे पिता
अमित जैन का जन्म 12 नवंबर 1976 को जयपुर में हुआ था। अमित के पिता आरबीआई में अधिकारी थे। उनका ज्वैलरी का फैमिली बिजनस भी था। अमित जैन और उनके भाई अलग-अलग कंपनियों में जॉब करते थे।
Image credits: social media
Hindi
आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग फिर नौकरी
अमित जैन ने IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग की है। उन्होंने टीसीएस में एक साल तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम किया। अमेरिका के ट्रिलॉजी नामक बहुराष्ट्रीय कंपनी में लगभग 7 साल बिताए।
Image credits: social media
Hindi
शेयर मार्केट में गवां दिये 1.5 करोड़ रुपये
पिता की तबीयत खराब हुई तो अमित जैन और उनके भाई जॉब छोड़ घर आ गए। अमित जैन और उनके भाई ने शेयर मार्केट में एक समय करीब 1.5 करोड़ रुपये गंवा दिए थे। वे दिवालिया तक हो गए थे।
Image credits: social media
Hindi
असफलता से नहीं मानी हार
करोड़ों रुपये हाथ से निकल गये लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 2007 में अमित ने अपने भाई अनुराग जैन के साथ एक टेक्नोलॉजी इंटरप्राइज, गिर्नारसॉफ्ट की सह-स्थापना की।
Image credits: social media
Hindi
कारदेखो की ऐसे हुई शुरुआत
कार लवर अमित जैन ने 2008 में ऑटो एक्सपो में भाग लिया, यहां सीमित प्रोडक्ट इंफॉर्मेशन से उन्हें निराशा हुए। जिसने उन्हें कारदेखो ग्रुप स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।
Image credits: social media
Hindi
अमित जैन की संपत्ति
आज अमित जैन की नेट वर्थ 3 हजार करोड़ रुपये है। आज उनकी कंपनी की वैल्युएशन 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है। अमित जैन रतन टाटा को अपनी प्रेरणा और मेंटर मानते हैं।