क्रिकेटर बनना था माफिया कैसे बना मुख्तार अंसारी, जानिए कितनी की पढ़ाई
Hindi

क्रिकेटर बनना था माफिया कैसे बना मुख्तार अंसारी, जानिए कितनी की पढ़ाई

राजनीतिक है मुख्तार अंसारी का फैमिली बैकग्राउंड
Hindi

राजनीतिक है मुख्तार अंसारी का फैमिली बैकग्राउंड

मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक से हो गई। 5 बार विधायक रह चुका मुख्तार 2005 से सजा काट रहा था। मुख्तार अंसारी का फैमिली बैकग्राउंड राजनीतिक रहा है फिर वह यूपी का माफिया कैसे बना।

Image credits: social media
मुख्तार अंसारी का जन्म
Hindi

मुख्तार अंसारी का जन्म

मुख्तार अंसारी का जन्म 3 जून 1963 को गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में हुआ था। पिता का नाम सुबहानउल्लाह अंसारी और मां का नाम बेगम राबिया था। मुख्तार अपने तीन भाईयों में सबसे छोटा था।

Image credits: social media
मुख्तार अंसारी के दादा थे कांग्रेस अध्यक्ष, नाना ब्रिगेडियर
Hindi

मुख्तार अंसारी के दादा थे कांग्रेस अध्यक्ष, नाना ब्रिगेडियर

मुख्तार अंसारी के दादा मुख्तार अहमद अंसारी जामिया मिलिया इस्लामिया विवि के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। कांग्रेस अध्यक्ष भी रहे थे। नाना उस्मान सेना में ब्रिग्रेडियर  थे। 

Image credits: social media
Hindi

पीजी कॉलेज, गाजीपुर, गोरख विश्वविद्यालय से बीए की डिग्री

मुख्तार अंसारी काफी पढ़ा-लिखा था। 1984 में पीजी कॉलेज गाजीपुर से बीए की डिग्री हासिल की थी। उसने राजकीय शहर इंटर कॉलेज से स्कूली पढ़ाई पूरी की थी।

Image credits: social media
Hindi

क्रिकेटर बनना था सपना

मुख्तार अंसारी को स्कूल के दिनों में क्रिकेट बहुत पसंद था और वह क्रिकेटर बनना चाहता था। कॉलेज के दिनों में भी उसकी गिनती ग्रुप के अच्छे क्रिकेटरों में होती थी।

Image credits: social media
Hindi

मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटे

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी है।बड़ा बेटा अब्बास अंसारी मैनेजमेंट ग्रेजुएट है और नेशनल लेवल शूटर है। मऊ सीट से विधायक भी है। छोटा बेटा उमर अंसारी भी राजनीति में सक्रिय है। 

Image credits: social media
Hindi

कैसे बना माफिया मुख्तार अंसारी

पूर्वांचल में 1980 के दौर में डेपलपमेंट वर्क के लिए लोकल गैंग्स में ठेके लेने की होड़ लगी। तब मुख्तार  ने अपना गैंग बनाया। ठेके के कामों के साथ अपहरण, वसूलीे के धंधे में भी लग गया।

Image credits: social media

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कब आयेगा, आज या कल? कैसे चेक करें?

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट SMS से कैसे चेक करें, जानिए तरीका

शेयर मार्केट में पैसे गंवा दिवालिया हुए अमित जैन,आज 10000 Cr की कंपनी

निचली जाति के कारण गई पिता की नौकरी,बेटी प्रियांशी आर्य अब JNU महासचिव