लालू यादव की फैमिली में कौन क्या करता है, कितने राजनीति में? जानिए बेटे-बेटियों का एजुकेशन और पर्सनल लाइफ

Published : May 26, 2025, 04:12 PM ISTUpdated : May 26, 2025, 04:25 PM IST

Lalu Yadavs Children Education Career: तेज प्रताप के वायरल पोस्ट के कारण लालू परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है। जानिए लालू यादव के परिवार में कौन क्या करता है। कौन हैं लालू यादव के बेटे और बेटियां, उनका एजुकेशन, करियर डिटेल। 

PREV
116
लालू प्रसाद यादव की फैमिली सुर्खियों में

बिहार की राजनीति का सबसे चर्चित परिवार है लालू प्रसाद यादव का, जो एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वजह है बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक पोस्ट, जिससे पूरा राजनीतिक माहौल गर्म है।

216
तेज प्रताप के वायरल पोस्ट के कारण सुर्खियों में लालू यादव का परिवार

बिहार के पूर्व मंत्री और विधायक तेज प्रताप यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ रिश्ते का खुलासा किया, जिसे बाद में उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की बात कहकर डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक पोस्ट वायरल हो चुकी थी। जिसके कारण तेज प्रताप सहित लालू यादव का परिवार एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।

316
लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला

हालांकि तेज प्रताप का फेसबुक पोस्ट वायरल होने के बाद इस पर खुद राजद प्रमुख लालू यादव और उनके दूसरे बेटे तेजस्वी यादव ने नाराजगी जताई। तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित भी कर दिया गया।

416
लालू यादव की फैमिली में कौन-कौन, क्या करते हैं बच्चे

लेकिन सिर्फ यही नहीं, लालू परिवार का हर सदस्य किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है कभी राजनीति, कभी शिक्षा, तो कभी निजी फैसलों को लेकर। जानिए लालू यादव के बच्चों को कौन-क्या करता है?

516
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं लालू प्रसाद यादव

लालू प्रसाद यादव का जन्म 1948 में बिहार के गोपालगंज में हुआ।वे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संस्थापक हैं। चारा घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद फिलहाल वो सक्रिय राजनीति से दूर हैं, लेकिन पार्टी की नीति-निर्धारण में उनकी भूमिका अब भी अहम मानी जाती है।

616
राबड़ी देवी तीन बार बिहार की मुख्यमंत्री रहीं

लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी भी तीन बार बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। कभी घरेलू महिला मानी जाने वाली राबड़ी ने राजनीति का कड़ा सफर तय किया और आज भी पार्टी के भीतर एक मजबूत स्तंभ मानी जाती हैं।

716
12वीं तक पढ़े हैं लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव

लालू यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव 12वीं तक पढ़े हैं। वे अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं। वो हसनपुर से विधायक रह चुके हैं, लेकिन हाल ही में पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से RJD से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिए गए।

816
लालू यादव के दूसरे बेटे तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव, लालू यादव परिवार की दूसरी पीढ़ी के सबसे बड़े राजनीतिक चेहरे हैं। वो बिहार के डिप्टी सीएम रह चुके हैं और वर्तमान में आरजेडी के नेता के तौर पर विपक्ष की अगुआई कर रहे हैं।

916
लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती

मीसा भारती, सबसे बड़ी बेटी हैं और पेशे से डॉक्टर। वो राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं और 2024 में पाटलिपुत्र से लोकसभा सांसद चुनी गई हैं।

1016
रोहिणी आचार्य भी राजनीति में एक्टिव

दूसरी बेटी, सिंगापुर में रहती हैं। उन्होंने 2022 में अपने पिता को किडनी डोनेट कर एक मिसाल पेश की थी। राजनीति में भी एक्टिव हैं और सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ मुखर रहती हैं।

1116
चंदा यादव हैं लॉ ग्रेजुएट

लालू यादव की तीसरी बेटी चंदा यादव, लॉ ग्रेजुएट हैं और फिलहाल राजनीति से दूर हैं। उन्होंने फ्लाइट पायलट विक्रम सिंह से शादी की है है। दोनों का एक बेटा भी है।

1216
रागिनी यादव ने बीच में छोड़ दी इंजीनियरिंग की पढ़ाई

लालू यादव की चौथी बेटी रागिनी यादव, इंजीनियरिंग की पढ़ाई अधूरी रहने के बावजूद समाजवादी पार्टी के नेता राहुल यादव से शादी के चलते राजनीतिक गलियारों में चर्चित नाम हैं।

1316
बीआईटी से पढ़ी हैं हेमा यादव

लालू यादव की पांचवी बेटी हेमा यादव ने बीआईटी कॉलेज से बीटेक डिग्री ली है। उनका एडमिशन मुख्यमंत्री कोटे से हुआ था। हेमा ने विनीत यादव से शादी की है, जो राजनीति में सक्रिय हैं।

1416
इंटीरियर डिजाइनर हैं लालू यादव की बेटी अनुष्का राव

लालू यादव की छठवीं बेटी अनुष्का राव इंटीरियर डिजाइनर हैं। उन्होंने हरियाणा के पूर्व मंत्री अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीव से शादी की है। यह परिवार भी राजनीति में सक्रिय है।

1516
राजलक्ष्मी यादव हैं ग्रेजुएट

राजलक्ष्मी यादव, लालू यादव की सबसे छोटी बेटी हैं। राजलक्ष्मी ने ग्रेजुएशन किया है। उनकी शादी समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव से हुई है। तेज प्रताप भी सक्रिय राजनीति में हैं।

1616
लालू यादव की फैमिली के कितने सदस्य राजनीति में हैं?

अगर बात करें सीधे राजनीति से जुड़े लोगों की, तो लालू परिवार से कुल 5 सदस्य अभी राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं, जिसमें-

  • लालू प्रसाद यादव (पार्टी प्रमुख, लेकिन सक्रिय राजनीति से दूर)
  • राबड़ी देवी (पूर्व मुख्यमंत्री, अभी भी पार्टी में सक्रिय)
  • तेजस्वी यादव (विधानसभा नेता और विपक्ष का चेहरा)
  • मीसा भारती (सांसद, पाटलिपुत्र से)
  • रोहिणी आचार्य (राजनीतिक बयान और सक्रियता के चलते चर्चा में)
  • तेज प्रताप यादव अभी पार्टी से निकाले जा चुके हैं, लेकिन भविष्य में उनकी वापसी हो सकती है।
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories