लिंक्डइन ने 500 से अधिक स्टाफ को नौकरी से निकाला, इंजीनियर से लेकर फाइनेंस टीम तक 2.5% प्रभावित

LinkedIn Lays Off: एक रिपोर्ट के अनुसार हायरिंग एक्टिविटी स्लो होने का हवाला देते हुए लिंक्डइन ने इंजीनियरों सहित 500 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। बता दें कि कंपनी ने इस साल यह दूसरी बार छंटनी की है।

LinkedIn Lays Off: माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले लिंक्डइन ने इस साल नौकरी में कटौती के अपने दूसरे राउंड में सोमवार को इंजीनियरों सहित 500 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया। स्टाफ की छंटनी के पीछे कारण बताया गया है कि सोशल मीडिया नेटवर्क नियुक्ति में मंदी संबंधी मामलों से जूझ रहा है। नौकरी से नकाले गये स्टॉफ में इंजीनियरिंग से लेकर टैलेंट और फाइनेंस टीम में काम करने वाले कर्मचारी तक शामिल हैं।

कुल स्टाफ का 2.5% प्रभावित

Latest Videos

प्रोफेशनल्स के बीच काफी लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन इन दिनों रेवेन्यू ग्रोथ में डाउन चल रहा है। कंपनी में कुल 20,000 कर्मचारी हैं। इस छंटनी ने 2.5% को प्रभावित किया है। इससे पहले कंपनी ने फर्स्ट राउंड में करीब 716 स्टाफ की छंटनी की थी। ये स्टाफ सेल्स, ऑपरेशंस और सपोर्ट टीम से थे।

टेक्नोलॉजी फील्ड के लिए यह साल बेहद खराब

बता दें कि अनिश्चित आर्थिक माहौल के बीच टेक्नोलॉजी फील्ड के लिए यह साल बेहद खराब साबित हो रहा है। साल की शुरुआत से लेकर अबतक विभिन्न टेक्नोलॉजी कंपनियों में अबतक हजारों लोगों की नौकरी जा चुकी है।

इस साल अबतक टेक्नोलॉजी सेक्टर में 141516 स्टॉफ की नौकरी गई

एंप्लॉमेंटट फर्म चैलेंजर ग्रे एंड क्रिसमस की रिपोर्ट की मानें तो सिर्फ टेक्नोलॉजी सेक्टर में इस साल की पहली छमाही में करीब 141516 स्टॉफ की नौकरी गई है जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 6000 के आसपास था।

ये भी पढ़ें

लग्जरी कार मेकर रोल्स रॉयस में 2,500 स्टाफ की छंटनी, कॉस्ट कटिंग ड्राइव के नाम पर फैसला

शेफील्ड यूनिवर्सिटी, 125 इंटरनेशनल PG स्कॉलरशिप, योग्यता

BSEB Bihar DElEd 2023 में 84.11% छात्र पास, कब से शुरू होगी काउंसलिंग, लेटेस्ट अपडेट

रत्नों से जड़ा ये है दुनिया का सबसे महंगा पेन, कीमत 66 करोड़ से पार

How Intelligent You Are: ये संकेत बताते हैं कि आप कितने बुद्धिमान हैं?

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना