लग्जरी कार मेकर रोल्स रॉयस में 2,500 स्टाफ की छंटनी, कॉस्ट कटिंग ड्राइव के नाम पर फैसला

Published : Oct 17, 2023, 11:17 AM ISTUpdated : Oct 17, 2023, 11:28 AM IST
Rolls Royce layoffs

सार

Rolls-Royce layoffs: एर्गिनबिल्जिक के सीईओ के रूप में कंपनी की कमान संभालने के बाद जनवरी में कुछ बड़े बदलाव का सुझाव दिया था ताकि रोल्स-रॉयस कार मेकर कंपनी मार्केट में अपने कंपीटिटर से पिछड़ने से बच सके। इसी के तहत हजारों स्टॉफ की छंटनी की जा रही है।

Rolls-Royce layoffs: लग्जरी कार मेकर कंपनी रोल्स-रॉयस नौकरियों में कटौती करने जा रही है। यह फैसला नए मुख्य कार्यकारी (CEO) एर्गिनबिल्जिक द्वारा कॉस्ट कटिंग के तहत लिया जा रहा है। स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार नौकरी में कटौती वैश्विक होगी और ब्रिटेन के 100 से अधिक कर्मचारी प्रभावित होंगे। इस छंटनी के तहत लगभग 2000 से 2,500 कर्मचारियों को हटाया जा रहा है। बता दें कि एर्गिनबिल्जिक ने जनवरी में सीईओ के रूप में कंपनी की कमान संभाली थी।

स्टाफ की छंटनी की तैयारी पूरी

बता दें कि नए सीईओ के आने से ब्लू-चिप कंपनी ने अच्छी वृद्धि दर्ज की है। नए सीईओ ने लागत में कटौती के लिए कई फैसले लिए हैं और इसी फैसले के तहत नौकरी में कटौती भी शामिल है। अब यह लग्जरी कार मेकर कंपनी अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की पूरी तैयारी कर चुका है। इससे पहले मई में, संडे टाइम्स की रिपोर्ट के जवाब में, रोल्स-रॉयस ने कहा था कि उसने अपने कार्यबल में बदलाव के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है, जिसमें लगभग 3,000 नॉन मैन्युफैक्चरिंग स्टाफ की छंटनी की उम्मीद थी। रोल्स-रॉयस में कुल 42,000 कर्मचारी हैं और उनमें से लगभग आधे यूके में हैं।

रोल्स-रॉयस के 3 मेजर डिविजन

द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के तीन प्रमुख प्रभाग हैं: जेट लड़ाकू विमानों के लिए इंजन बनाने वाला डिफेंस बिजनेस (defence business manufacturing jet engines for fighters), यात्रियों के लिए जेट इंजन बनाने वाला एक नागरिक एयरोस्पेस बिजनेस (civil aerospace business making jet engines for passenger planes), विमानों और नावों के लिए एक पावर सिस्टम बिजनेस (power systems business for boats)।

फाइनेंशियल परफॉर्मेंस में सुधार

उम्मीद है कि सीईओ अगले महीने आगामी वर्षों के लिए कंपनी के बारे में निवेशकों को अपनी योजनाओं की जानकारी देंगे। द गार्जियन के अनुसार बाजार में दूसरों से पीछे हो रहा रोल्स-रॉयस अब पटरी पर आ चुकी है।ग्लोबल एयर ट्रैवल में और पिछले वर्ष में इसके फाइनेंशियल परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है।

ये भी पढ़ें

शेफील्ड यूनिवर्सिटी, 125 इंटरनेशनल PG स्कॉलरशिप, योग्यता

BSEB Bihar DElEd 2023 में 84.11% छात्र पास, कब से शुरू होगी काउंसलिंग, लेटेस्ट अपडेट

How Intelligent You Are: ये संकेत बताते हैं कि आप कितने बुद्धिमान हैं?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये 7 सवाल, जानिए कैसे दें परफेक्ट जवाब
UPSC Interview GK 2025: रविवार को छुट्टी क्यों मिलती है?