NEET PG 2023 स्ट्रे वैकेंसी राउंड रिजल्ट mcc.nic.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

NEET PG 2023 Stray Vacancy Round Result Out: जिन उम्मीदवारों ने एमडी, एमएस, डिप्लोमा, एमडीएस, पीजी डीएनबी कोर्स में एडमिशन के लिए इस राउंड के लिए आवेदन किया है, वे mcc.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Anita Tanvi | Published : Oct 16, 2023 12:33 PM IST / Updated: Oct 16 2023, 06:06 PM IST

NEET PG 2023 Stray Vacancy Round Result Out: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी काउंसलिंग 2023 के विभिन्न वैकेंट राउंड के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने एमडी, एमएस, डिप्लोमा, एमडीएस, पीजी डीएनबी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस राउंड के लिए आवेदन किया है, वे अपना रिजल्ट mcc.nic.in पर चेक कर सकते हैं। आयोग ने किसी भी त्रुटि पर आज शाम 4 बजे तक ईमेल के माध्यम से प्रतिक्रिया आमंत्रित की थी और उसके बाद प्रोविजनल रिजल्ट को फाइनल माना जाता है।

MCC ने नोटिस में कहा

नोटिस में MCC की ओर से कहा गया है कि रिजल्ट में किसी भी त्रुटि को तुरंत डीजीएचएस के एमसीसी को 16.10.2023 को शाम 04:00 बजे तक ईमेल आईडी: mccresultquery@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से सूचित किया जा सकता है, जिसके बाद अनंतिम परिणाम को 'अंतिम' माना जाएगा। एमसीसी ने उम्मीदवारों से कहा है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट से अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के बाद ही एडमिशन के लिए आवंटित कॉलेज या संस्थान से संपर्क करें।

notification चेक करने के लिए क्लिक करें

NEET PG stray vacancy round results Direct link

ये भी पढ़ें

ICAI CA Inter, Final November admit cards 2023 जारी, eservices.icai.org से डाउनलोड करें, Direct Link

How Intelligent You Are: इन संकेतों से जानिए आप कितने बुद्धिमान हैं ?

ये है दुनिया का सबसे महंगा पेन, रत्नों से जड़ा, कीमत 66 करोड़ से पार

उम्र 40, 50 पार, 12th में बायो नहीं, फिर भी NEET दे बन सकते हैं डॉक्टर

Share this article
click me!