Hindi

उम्र 40, 50 पार, 12वीं में बायो नहीं, तब भी NEET दे बन सकते हैं डॉक्टर

Hindi

उम्र 40 क्या 50 पार तब भी दे सकते हैं नीट

नीट परीक्षा देने के लिए उम्र की कोई बाधा नहीं है। उम्र 40 क्या 50 भी पार हो गई है तब भी नीट एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

12वीं फिजिक्स, कैमेस्टी बायोलॉजी से पास करना जरूरी

NEET देने के लिए स्टूडेंट का 12वीं क्लास में साइंस फिजिक्स, कैमेस्टी बायोलॉजी के साथ पढ़ना जरूरी है। लेकिन आपने 12वीं में बायो नहीं पढ़ी तो उसका भी उपाय है।

Image credits: Getty
Hindi

एब बार फिर से दें 12वीं बोर्ड

आप नीट देना चाहते हैं 12वीं में साइंस के साथ बायो नहीं पढ़ी तो आप एक बार फिर से 12वीं का एग्जाम बायोलॉजी लेकर पास कर लें।

Image credits: Getty
Hindi

एक साथ दे सकते हैं 11वीं और 12वीं के पेपर

12वीं में बायोलॉजी पढ़ने के लिए भी यह जरूरी है कि 11वीं में बायोलॉजी का पेपर हो। ऐसे में आप 11वीं और 12वीं के पेपर एक साथ भी दे सकते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

रजिस्ट्रेशन करना होगा

11, 12वीं की परीक्षा एक साथ देने के लिए आपको अपने स्कूल से अनुमति लेनी होगी। बोर्ड एग्जाम के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन भी करना होगा। 12वीं 50% और OBC/SC/ST/PWD के लिए ये नंबर 40% है।

Image credits: Getty
Hindi

अब दे सकते हैं NEET

11वीं, 12वीं में फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बायोलॉजी सब्जेक्ट्स से पास करने के बाद नीट देकर, मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं और फिर डॉक्टर बन सकते हैं।

Image credits: Getty

ईशा अंबानी के स्कूल की फीस लाखों में, पढ़ाई में खर्च हुए करोड़ों

लाखों लोगों की जान बचाने वाली यह इमारत है सच्चे प्रेम की असल निशानी

पिता करते हैं इलेक्ट्रीशियन का काम, बेटे को NEET में मिली 29वीं रैंक

RS कामथ कौन हैं ? खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य, फल बेचते थे पिता