Education

पिता करते हैं इलेक्ट्रीशियन का काम, बेटे को NEET में मिली 29वीं रैंक

Image credits: social media

वेब सीरिज देख कर मिली प्रेरणा

एक वेब सीरिज देखने के बाद शिवम को NEET परीक्षा क्रैक करने की प्रेरणा मिली। उन्होंने अपने फोकस और निरंतर प्रयास के साथ यह परीक्षा उत्तीर्ण की और AIR 29वां स्थान हासिल किया।

Image credits: social media

मेरठ के रहने वाले

शिवम मेरठ के रहने वाले हैं और उन्होंने प्रदेश में पहला स्थान भी हासिल किया है। उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि ओबीसी श्रेणी में आई, जो उनके शैक्षणिक करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ था।

Image credits: social media

रैंक के बारे में कभी नहीं सोचा

शिवम के अनुसार उन्होंने कभी अपनी रैंक के बारे में नहीं सोचा और बस प्रयास करते रहे। शिवम के पिता एक इलेक्ट्रीशियन हैं जो घर-घर जाकर बिजली के उपकरणों की मरम्मत करते हैं।

Image credits: social media

पढ़ाई के घंटे का हिसाब नहीं रखा

कभी पढ़ाई में बिताए समय का हिसाब नहीं रखा। इसके बजाय वह एक दैनिक लक्ष्य निर्धारित करते थे। शिवम डॉक्टर्स को अपना आदर्श मानते हैं।

Image credits: Getty

कोविड के दौरान योद्धा के रूप में दिखे डॉक्टर्स

कोविड काल के दौरान चिकित्सक हर किसी की मदद करने के लिए योद्धा के रूप में सामने आए। परिणामस्वरूप उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई करने का निर्णय लिया।

Image credits: Getty

स्ट्रेस फ्री होने के लिए फिल्में देखीं

वह अपनी पढ़ाई से तनाव मुक्त होने के लिए फिल्में भी देखा करते थे। शिवम का NEET टेस्ट स्कोर 720 में से 710 था। 

Image credits: Getty

मां ने किया प्रोत्साहित

शिवम की मां ने हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया। बहन मालविका सिंह एसजीपीजीआई लखनऊ में नर्सिंग ऑफिसर हैं। शिवम एक इंस्टीट्यूट में कोचिंग भी लेता था। 

Image credits: Getty

ऐसे बढ़ा आत्मविश्वास

टेस्ट के दौरान शिवम का आत्मविश्वास बढ़ गया। शिवम के शिक्षक के अनुसार चाहे उसने परीक्षा में कैसा भी परर्फॉर्म किया हो, उसके ग्रेड हमेशा कम से कम 700 थे।

Image credits: Getty

दूसरों के लिए प्रेरणा है शिवम की कहानी

शिवम की कहानी यह प्रेरणा देती है कि कैसे कोई सही दृष्टिकोण और दृढ़ता के साथ किसी भी बाधा को पार कर सकता है और सफलता पा सकता है।

Image credits: social media