Education

कितने भारतीय छात्र इजराइल में कर रहे पढ़ाई? सुविधाएं, स्कॉलरशिप

Image credits: x

हर साल हजारों छात्र एडमिशन के लिए करते हैं अप्लाई

इजराइल में कई टॉप यूनिवर्सिटी हैं जिसमें एडमिशन पाने के लिए हर साल भारत समेत अन्य देशों के हजारों छात्र आवेदन करते हैं। 

Image credits: x

भारत के 1200 से ज्यादा विद्यार्थी इजराइल में

मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स की रिपोर्ट 2022 के अनुसार फिलहाल भारत के 1200 से ज्यादा विद्यार्थी इजराइल में पढ़ते हैं।

Image credits: x

हर साल भारतीय छात्रों को 7 स्कॉलरशिप

तेल अवीव में स्थित एम्बेसी ऑफ इंडिया के अनुसार इजराइली सरकार ग्रेजुएट लेवल पर हर साल भारतीय छात्रों को 7 स्कॉलरशिप प्रदान करती है। इसमें 5 जेनरल व दो हिब्रू भाषा अध्ययन के लिए हैं।

Image credits: x

8 महीने के लिए भी स्कॉलरशिप

इजराइल काउंसिल फॉर हायर एजुकेशन की तरफ से अप्रूव्ड विश्वविद्यालयों और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए 35 वर्ष से कम उम्र के स्नातक छात्रों को 8 महीने के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है।

Image credits: x

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के माध्यम से मिलती है

यह स्कॉलरशिप एक एकेडमिक इयर के लिए है जिसमें ट्यूशन फीस, मंथली खर्च और हेल्थ इंश्योरेंस शामिल है। यह स्कॉलरशिप भारत के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के माध्यम से प्रसारित की जाती है।

Image credits: x

शाॅर्ट टर्म समर स्कॉलरशिप

इजराइली सरकार भारतीय मूल के छात्रों को इजरायल में रिसर्च यूनिवर्सिटी में एक महीना बिताने के लिए शाॅर्ट टर्म समर स्कॉलरशिप भी ऑफर करती है। यह सुविधा साल 2013 से लागू है। 

Image credits: social media

इजराइली उच्च शिक्षा परिषद

इजराइली उच्च शिक्षा परिषद, इजरायल विज्ञान और मानविकी अकादमी ने उत्कृष्ट अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं के लिए एक नया पोस्ट-डॉक्टरल फेलोशिप कार्यक्रम शुरू किया है।

Image credits: social media

पोस्ट-डॉक्टरेट के लिए 20 फेलोशिप

इजराइल के विश्वविद्यालयों में से किसी एक में रिसर्च करने आने वाले पोस्ट-डॉक्टरेट को कुल 20 फेलोशिप प्रदान की जाती हैं।

Image credits: social media

20 में से 15 फेलोशिप इसके लिए

20 में से 15 फेलोशिप साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स के लिए व 5 मानविकी, सामाजिक विज्ञान के लिए हैं।

Image credits: Getty

निजी फंडिंग के ऑप्शन भी

सरकारी स्कॉलरशिप के अलावा भारतीय छात्रों और रिसर्चर्स के लिए कई निजी फंडिंग अनुदान भी उपलब्ध हैं।

Image credits: Getty

यूजीसी-आईएसएफ फंडिंग प्रोग्राम

 जिसके तहत यूजीसी-आईएसएफ फंडिंग प्रोग्राम संयुक्त शैक्षणिक अनुसंधान के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करता है। इंडियन एम्बेसी इजराइल की आधिकारिक साइट से डिटेल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Image credits: Getty