Hindi

RS कामथ कौन हैं ? खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य, फल बेचते थे पिता

Hindi

गरीबी से निकले और करोड़पति बने

भारत में ऐसे एंटरप्रेन्योर की कई कहानियां हैं जो अपने प्रयास से गरीबी से निकले और करोड़पति बने। ऐसे ही एक शख्स हैं नेचुरल्स आइसक्रीम के संस्थापक रघुनंदन श्रीनिवास कामथ।

Image credits: social media
Hindi

कर्नाटक के मुल्की में हुआ था जन्म

रघुनंदन कामथ का जन्म 1954 में कर्नाटक के मुल्की में हुआ था। अपने सात भाई-बहनों में वह सबसे छोटे थे। गरीबी में पैदा हुए रघुनंदन का पालन-पोषण उनके पैतृक गांव में हुआ।

Image credits: social media
Hindi

फल बेचते थे पिता

रघुनंदन के पिता एक फल विक्रेता थे, जो मुश्किल से पत्नी व 7 बच्चों का भरण-पोषण करने के लिए पैसा कमा पाते थे। मैंगलोर के एक गांव में कामथ ने शुरुआती वर्ष पिता की मदद करते हुए बिताए।

Image credits: social media
Hindi

फल चुनने, संरक्षित करने की कला सीखी

उन्होंने पके फल चुनने, तोड़ने, छांटने और संरक्षित करने की कला सीख ली। ये सब सीखने के बाद उन्होंने अपने पिता का बिजनेस छोड़ने का फैसला लिया।

Image credits: social media
Hindi

मैंगलोर से बॉम्बे आये

14 फरवरी 1984 को वह मैंगलोर से बॉम्बे चले गए और केवल चार कर्मचारियों और 10 प्रकार की आइसक्रीम के साथ नेचुरल आइसक्रीम खोली। पहला व्यवसाय जुहू, मुंबई में स्थापित किया।

Image credits: social media
Hindi

कस्टमर ओपिनियन को लेकर था संशय

कामथ को पता नहीं था कि लोग उनकी ऑरिजनल आइसक्रीम चखने आएंगे या नहीं। कस्टमर को अट्रैक्ट करने के लिए उन्होंने साइड डिश के रूप में आइसक्रीम और मेन कोर्स में पावभाजी को रखा।

Image credits: social media
Hindi

आइस्क्रीम के 12 फ्लेवर

सबसे पहले दुकान में आइस्क्रीम के 12 फ्लेवर ऑफर किये। यह जल्द ही एक पूर्ण आइसक्रीम पार्लर के रूप में विकसित हो गया।

Image credits: social media
Hindi

देश में 135 आउटलेट

आज ब्रांड के देश भर के विभिन्न शहरों में 135 आउटलेट हैं। साल 2020 में नेचुरल आइसक्रीम ने 300 करोड़ रुपये का खुदरा कारोबार किया।

Image credits: social media
Hindi

भारत के टॉप 10 ब्रांडों में है नाम

केपीएमजी सर्वेक्षण के अनुसार उपभोक्ता संतुष्टि के मामले में इसे भारत के शीर्ष 10 ब्रांडों में स्थान दिया गया।

Image credits: social media

कितने भारतीय छात्र इजराइल में कर रहे पढ़ाई ? सुविधाएं, स्कॉलरशिप

इस NIT ग्रेजुएट ने पैरेंट्स को बताए बिना UK की जॉब छोड़ी, बना एक्टर

डॉक्टर बनने का सपना रहा अधुरा, लेकिन खड़ी की 14 हजार करोड़ की कंपनी

सूर्य ग्रहण आज कितने बजे लगेगा, कब समाप्त होगा ? सूतक समेत डिटेल